/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/OFyz2KOFpNVlWSGv0uAN.jpeg)
आफर मिलने के बाद रहमानी मार्केट में जमा भीड़। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)
कानपुर वाईबीएन संवाददाता।
कानपुर में लकी ड्रा में हिस्सा लेने का क्रेज लगभग सभी में होता है और बात जब आई-फोन के लेटेस्ट वर्जन के मिलने उम्मीद पर टिकी हो तो कहना ही क्या। कुछ ऐसा ही वाकया कानपुर के रहमानी मार्केट बाजार में हुआ जब एक मोबाइल शाँप के मालिक ने अपने इस्टाग्राम के फालोअर को एक टास्क दिया और उसके पूरे होने पर 103 लकी फालोअर को 5 मई को आईफोन और स्मार्ट फोन देने की पेशकश कर दी। लकी ड्रा में अपने नाम की उम्मीद में शहर के हर कोने से सैकड़ो लोग इकट्ठा होने लगे और जब भीड़ काबू से बाहर होने लगी तो दुकान मालिक ने बाउंसर को बुलाकर व्यवस्था बनवाई।
एक दिन में बने 30 हजार फालोअर
आपको बता दें कि शहर के रहमानी मार्केट में खान मोबाइल के नाम से एक शाँप है। इस शाँप के ओनर साहिल खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट से अपील की जिसमें उनहोंने एक टास्क रखा कि यदि उनके इंस्टाग्राम में फालोअर की संख्या 30 हजार को पार कर जाती है तो फालोअर के लिए एक सरप्राइज लकी ड्रा करेंगे जिसमें आईफोन और स्मार्टवाच लोगों को दी जाएगी। साहिल कहते है कि उनकी इस अपील पर लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिलना पहले दिन से ही शुरू हो गया। यही नहीं देखते ही देखते 4 मई को ही 30 हजार फालोअर बन गये।
साहिल कहते हैं कि लोगों के इस उत्साह को देखते हुए कल शाम को उन्होंने इंस्टाग्राम में फिर एक पोस्ट डाली कि लोगों के इस उत्साह को देखते हुए कल यानी 5 मई को एक से तीन के बीच घमाल होगा और लकी ड्रा का ऐलान किया जाएगा। सोमवार के दिन लगभग एक बजे दोपहर में उनके फालोअर का हुजूम रहमानी मार्केट में उनकी दुकान खान मोबाइल के सामने जमा होने लगा। साहिल बताते है कि लोगों के आने का आइडिया तो उनको पहले से था लेकिन जिस तरह उनके फालोअर एकत्र हुए उसकी कल्पना नहीं की थी। कोई असुविधा न हो इसलिए भीड़ को काबू करने के लिए काफी संख्या में बाउंसर को बुलाना पड़ा।
लकी ड्रा के बाद 3 पहले विजेताओं को लेटेस्ट माँडल का आईफोन दिया गया और 100 अन्य विजेताओं को स्मार्ट वाच मिली। लकी ड्रा में आईफोन पाने वालों में दीपक गोयल, प्रयांशु गुप्ता और नोमान अली बेग सामिल है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)