/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/KheccdSAsGD8Zak7RgJ9.jpg)
सम्मेलन में अब कार्यकर्ताओं को भी मौका देने पर बनी बात। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, सरस वाजपेयी (Kanpur News)
यंग भारत न्यूज की खबर का भाजपा की राजनीति में बड़ा असर पड़ा है। इस बात पर विचार किया जा रहा है कि अब हर तीन माह में विधानसभा अथवा जिलास्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाए और इसमें कार्यकर्ताओं की भी बात सुनी जाए। पिछले दिनों भाजपा के विधानसभा वार सम्मेलन आयोजित किये गये थे। इसमें कार्यकर्ताओं को सम्मानित को किया गया लेकिन नेता ही अपनी तथा पार्टी की बात रखने के साथ सरकार की नीतियां गिनाते रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/pZb9hf8wmpbOaI7mpxKp.jpg)
केवल सम्मान हुआ, नहीं मिला अपनी समस्या रखने काे मंच
बीते दिनों विधानसभावार सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलनों में कार्य़कर्ताओं की बात न सुने जाने की बात को यंग भारत न्यूज टीम ने प्रमुखता से उठाया था। तमाम कार्यकर्ताओं का नाम न छापने की शर्त पर कहना था कि नाम तो कार्यकर्ता सम्मेलन का दिया गया लेकिन कार्यकर्ताओं की बात सुनी ही नहीं गई। केवल बड़े नेता अपने द्वारा कराए कार्य गिनाते रहे या फिर सरकार के कार्य की बात करते रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/7ckmFm5MG0O9AD2FjCWb.jpg)
क्यों रह गए थे कार्यकर्ता निराश
कार्यकर्ताओं का कहना था कि राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर पार्टी द्वारा चलाए जाए कार्यक्रमों में तो वह भागीदारी कर इसे सफल बनाते ही हैं और इसमें जुटकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार भी करते हैं लेकिन कई बार मोहल्ले स्तर पर तमाम समस्याओं का सामना भी करना पड़ता। कई बार अपने कार्यकर्ता की समस्या का निस्तारण कराने के लिए नगर निगम कार्यालय पर थाना स्तर पर जूझना भी पड़ता और अपमानित भी होना पड़ता है। इनका कहना था कि अगर उनकी भी बात सुनी जाती तो वह बिंदुओं सहित अपनी समस्या रखते ताकि पार्टी के काम को और बेहतर रूप से संचालित किया जा सके लेकिन उनकी सुनी ही नहीं गई। कार्यकर्ता सम्मेलन केवल उन्हें नेताओं का संबोधन सुनने भर के लिए ही बुलाया गया था। कार्यकर्ताओं की इस बात को यंग भारत न्यूज ने गंभीरता से उठाया तो नेताओं की समझ में भी यह बात आई की सम्मेलन में कार्यकर्ताओं भी सुनी जानी चाहिये थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/Bc4EXVjQgwfjGRRyGdIj.jpg)
हर तीन माह में होगा सम्मेलन : अनिल दीक्षित
इस संबंध में भाजपा उत्तरी के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इस बात पर काम किया जाएगा। समय-समय पर या कहा जाए कि हर तीन माह में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इससे कार्यकर्ता भी सक्रिय रहेगा और पार्टी का काम भी आसानी से चलता रहेगा। जमीन की राजनीति से जुड़े श्री दीक्षित ने कहा कि इन सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं को काम के आधार पर सम्मानित करने के साथ उन्हें मंच से संबोधन करने का मौका भी दिया जाएगा ताकि वह काम में आने वाली अपनी समस्याओं को भी विधायक तथा सांसद के सामने रखे सकें और इनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जा सके।
यह भी पढ़ें :- संबोधन तक सिमटे रहे सम्मेलन, किसी ने नहीं सुनी कार्यकर्ताओं के ''मन की बात''
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/PdAw9ieBcm0emMwTfroS.jpg)
कार्यकर्ता मंच से बोलेंगे तो अच्छा रहेगा : शिवराम सिंह
भाजपा दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने ऐसे कार्यकर्ता सम्मेलन समय- समय पर होने और कार्यकर्ताओं को भी मंच का संबोधन करने का मौका देने के सवाल पर कहा कि यह तो बहुंत अच्छा रहेगा वह इस बात को उचित मंच पर रखेंगे और प्रयास करेंगे कि आगे ऐसे कार्यकर्ता सम्मेलन होते रहें जिसमें कार्यकर्ता भी अपने काम में आने वाली समस्याओं को सबके सामने रख सकें। कार्यकर्ता पार्टी की पूजी है उसकी हर बात को सुनना व उसकी समस्या का निस्तारण कराना जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी है।