/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/3EX1BrzsxAUkfZMzw0um.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 22 अप्रैल की घटना के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी, जिसमें हमले के बाद के प्रभावों और क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
30 मिनट की चर्चा के दौरान, अब्दुल्ला ने कथित तौर पर हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की प्रतिक्रिया के संबंध में किसी भी निर्णय में केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन का पूरा समर्थन देने की बात कही।
बैठक से पहले नेशनल कांफ्रेंस (NC) से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री को केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा देंगे, खासकर पहलगाम हमले का बदला लेने और देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर।
सुरक्षा पर जोर, पाकिस्तान पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और घाटी में शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने और पाकिस्तान को सबक सिखाने पर भी सहमति बनी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को 'हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा' हमला बताया ।
भारत का कड़ा रुख
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों के सहयोगियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। एक हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द कर दिया है और सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी कैंसिल कर दिए हैं।
पर्यटन पर पड़ा असर
22 अप्रैल को पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से जम्मू कश्मीर का पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों ने बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर के टिकट और होटल बुकिंग कैंसिल कराई हैं। इस घटना के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
मुलाकात के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाएगी।