Advertisment

PM को बेटे संजय गांधी ने जड़े 6 तमाचे? Pulitzer विनर की स्टोरी से जब मचा था हड़कप

इमरजेंसी लागू होने से पहले सियासी गलियारों में ये बात तेजी से फैली कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी को उनके बेटे संजय ने एक प्राइवेट पार्टी में तमाचे मारे थे। कुछ अरसे बाद अमेरिकी अखबार Washington Post ने ये स्टोरी छापी तो हड़कंप मच गया था।

author-image
Shailendra Gautam
Indira gandhi

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः इमरजेंसी लागू होने से पहले का वाकया है। दिल्ली के सियासी गलियारों में ये बात तेजी से फैली कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी को उनके बेटे संजय ने एक प्राइवेट पार्टी में तमाचे मारे थे। हालांकि मीडिया में ये स्टोरी नहीं दिखी तो बात शांत हो गई। लेकिन कुछ अरसे बाद अमेरिकी अखबार Washington Post ने ये स्टोरी छाप दी। सोर्स के तौर पर किसी का नाम नहीं था अलबत्ता स्टोरी अपने आप में बहुत बड़ी थी। दुनिया के कई दूसरे देशों की मीडिया ने स्टोरी को फालो किया लेकिन भारतीय अखबारों ने इस मामले से दूरी बनाए रखी। Pulitzer Prize विनर Lewis M Simons ने ये स्टोरी लिखी थी। स्टोरी छपी तो एक तरह से हड़कंप मच गया। 

Advertisment

Simons को जबरन कर दिया था भारत से बाहर

अमेरिकी अखबार Lewis M Simons इमरजेंसी के पहले के दौर में भारत में Washington Post के संवादददाता थे। इमरजेंसी से पहले एक स्टोरी उन्होंने ऐसी लिखी दी कि भारत सरकार ने 5 घंटे के नोटिस पर उनको देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनको तकरीबन अरेस्ट करके एयरपोर्ट ले जाया गया और फिर एक विमान में बिठाकर डिपोर्ट कर दिया गया। Simons बैंकाक पहुंचे और वहां कुछ अरसा रुकने के बाद स्टोरी फाइल कर दी। स्टोरी ने बवंडर मचा दिया। माना जा रहा था कि Simons अब कभी भारत नहीं आएंगे। लेकिन वो भारत लौटे और श्रीमति इंदिरा गांधी का तब इंटरव्यू किया जब वो सत्ता से बाहर हो चुकी थीं।

सोर्स के नाम का खुलासा नहीं किया Simons ने

Advertisment

2015 में Scroll.in के पत्रकार से बात की तो सारा वाकया साझा किया। उनका कहना था कि प्राइवेट पार्टी में संजय गांधी ने प्रधानमंत्री को एक के बाद एक करके 6 तमाचे मारे। हालांकि वो खुद पार्टी में नहीं थे। लेकिन एक ऐसे शख्स ने उनको ये वाकया बताया जिसकी विश्वसनीयता बहुत ज्यादा थी। पत्रकार के तौर पर उनको अपनी ड्यूटी का पता था, लिहाजा उन्होंने दूसरे ऐसे शख्स से क्रास चेक किया जो इस मामले से बखूबी वाकिफ था। Simons ने स्टोरी को तुरंत फाइल करने से गुरेज किया। वो कुछ दिनों तक इंतजार करते रहे। लेकिन एक ऐसे वाकया हुआ कि तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने उनको देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया। Scroll.in ने बातचीत में Simons ने सोर्स के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया। हालांकि उनका 2015 में ये कहना था कि वो शख्स अभी तक भारत की राजनीति में है। 

Simons से मिलकर जब राजीव गांधी मुस्कुरा गए थे

वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार Simons ने इंदिरा गांधी के बड़े बेटे राजीव गांधी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया। उनका कहना था कि राजीव उन्हें एक पार्टी में मिले। जब उनको मेरे बारे में बताया गया तो वो मुस्कुरा गए। कुछ देर बाद वो राजीव से टकराए तो भी राजीव गांधी उनको देखकर मुस्कुरा दिए। उन्होंने न तो उनसे बात की और न ही रिपोर्ट का कोई जिक्र।

Advertisment

सोनिया गांधी उनको देखकर आग बबूला थीं

Simons ने बताया कि पार्टी में राजीव गांधी के साथ सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। राजीव शांत थे लेकिन सोनिया उनका नाम सुनकर ही आग बबूला हो गई थीं। उन्होंने कुछ कहा नहीं अलबत्ता उनके चेहरे को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि Simons की मौजूदगी उनको अच्छी नहीं लगी। एक सवाल के जवाब में अमेरिकी पत्रकार ने बताया कि इंदिरा गांधी से उनकी मुलाकात तब हुई जब वो सत्ता से बाहर हो गई थीं। उनके घर में हुई बातचीत में दूसरे कई मसलों पर चर्चा हुई लेकिन Simons थप्पड़ कांड के बारे में सवाल करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। Scroll.in से बातचीत में Simons ने बताया कि संजय गांधी से वो कभी नहीं मिले। 


Washington Post, Pulitzer Prize winner, Lewis M Simons, indira gandhi, sanjay gandhi, indira slapped by sanjay, trending news | trending news India

Advertisment

 

indira gandhi trending news trending news India
Advertisment
Advertisment