/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/eV6jS9RVrKQes2phN6Sg.jpg)
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संघ प्रमुख का स्वागत किया गया। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रविवार देर शाम करीब 7.30 बजे वंदेभारत एक्सप्रेस से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने शहर में कदम रखा। प्लेटफार्म नंबर चार पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचते ही पुलिस ने कोच को घेरे में ले लिया। स्टेशन पर आरएसएस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्लेटफार्म पर बैट्री कार पर बिठाकर उन्हें पोर्टिगो तक ले जाया गया और यहां से वह कारवालो नगर स्थित आरएसएस कार्यालय गए।
पांच दिन प्रवास करेंगे आरएसएस प्रमुख
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शहर में पांच दिन का प्रवास करेंगे। यहां पर आरएसएस कार्यालय के नए भवन का शुभारंभ करेंगे और शाखाओं में जाने के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे, इसमें पंच परिवर्तन पर चिंतन होगा। कारवालो नगर स्थित केशव भवन में सोमवार की सुबह 10.30 बजे भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन के साथ नवीन प्रांतीय कार्यालय केशव भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 10.40 बजे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार का भी उद्घाटन करेंगे। अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब के नाम से सभागार का शुभारंभ बड़ा संदेश होगा।
सेंट्रल स्टेशन पर पदाधिकारियों ने स्वागत
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संघ के पदाधिकारी ने सरसंघचालक का भव्य स्वागत किया। प्लेटफार्म नंबर चार पर वंदे भारत एक्सप्रेस से उतरने के बाद उन्हें बैट्री कार पर बिठाया गया, इसकेबाद सुरंग के रास्ते रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में लाया गया। यहां पहले से मौजूद कार में बैठकर वह कारवालो नगर स्थित आरएसएस कार्यालय केशव भवन पहुंचे।
रेलवे स्टेशन पर रही कड़ी सुरक्षा
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जीआरपी, आरपीएफ तथा पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में सरसंघचालक डॉ भागवत को केशव नगर स्थित कार्यालय रवाना कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्लेटफार्म नंबर एक से चार के बीच में सुरंग के रास्ते पर तकरीबन 20 से 25 मिनट के लिए आवागमन रोका गया। सुरक्षा बलों ने किसी को तबतक नहीं निकलने दिया। इस दौरान सरसंघचालक ने किसी से बातचीत नहीं की।
पुराने भवन को तोड़कर बना नया भवन
कारवालो नगर स्थित संघ कार्यालय के पुराने हो चुके भवन को तोड़कर नया निर्माण कराया गया है। 17 माह में बनकर तैयार भवन का संघ प्रमुख उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कार्यालय के सामने पंडाल बनाया गया है, जिसमें उद्घाटन समारोह व आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम होगा। 500 लोगों की क्षमता वाले डा. आंबेडकर सभागार का भी शुभारंभ होगा।
कुछ यूं रहेगा कार्यक्रम
संघ शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पंच परिवर्तन के तहत नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्य, स्वबोध का संकल्प लिया है। संघ प्रमुख इन विषयों पर चर्चा करने के साथ ही जिला प्रचारकों, प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। संघ के छह आयामों में एक सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार और बुधवार को बैठक करेंगे। मंगलवार को संघ कार्यालय से 12 किमी कानपुर पूर्व भाग कोयला नगर शाखा और बुधवार को निराला नगर शाखा में शामिल होंगे। गुरुवार को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम तय होंगे और सक्रिय स्वयंसेवकों से भी मुलाकात करेंगे।