Advertisment

kanpur news_ आंबेडकर जी की प्रतिमा को साफ कर की गई स्वच्छता अभियान की शुरुआत

 मुख्यमंत्री द्वारा शहर में युद्धस्तर पर सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश के तहत मंगलवार को आंबेडकर प्रतिमा स्थल का सफाई कर महापौर ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

author-image
Saras Bajpai
स्वच्छता अभियान

कंपनी बाग में आंबेडकर प्रतिमा स्थल की सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करतीं महापौर प्रमिला पांडे व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर वाईबीएन संवाददाताः

 मुख्यमंत्री द्वारा शहर में युद्धस्तर पर सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश के तहत मंगलवार को आंबेडकर प्रतिमा स्थल का सफाई कर महापौर ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आने के पहले पूरे शहर को साफ सुथरा कर देना है। इसके लिये कानपुर के हर वार्ड में आज से अभियान की शुरुआत कर दी गई है।

शहर पर पैनी निगाह रख मुख्यमंत्री ने कहा था चलाएं स्वच्छता अभियान

बताते चलें कि प्रधानमंत्री के कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करने के दिले दो दिन पहले आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मेट्रो का सफर करते समय ज्यादा समय शहर की स्थितियां समझने में लगाया था। सफर के दौरान खिड़की से शहर को देखते रहे मुख्यमंत्री ने बाद में बैठक के दौरान कहा था कि शहर में वृहत स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए हर वार्ड में सफाई कर्मी तथा भाजपा कार्यकर्ता जुटकर सफाई अभियान को सफल बनाएं।

मंगलवार से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कानपुर में मंगलवार के स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर दी गयी। सुबह ही महारौप प्रमिला पांडे तथा भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अगुवाई में भाजपा नेता आंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे और पूरी प्रतिमा की सफाई करने बाद झाड़ू से रगड़ रगड़कर प्रतिमा स्थल की फर्श को साफ किया इस दौरान नगर में भाजपा दल के नेता पार्षद नवीन पंडित फर्श पर पानी डालते रहे। इस काम में उनका साथ पार्षद अरुण गर्ग दे रहे थे।

प्रधानमंत्री के आने के दिन तक चलेगा स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम की अगुवाई कर रही महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि कंपनी बाग चौराहे से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया, उक्त अभियान लगातार 24 अप्रैल  तक पूरे शहर के सभी प्रमुख चौराहों, महापुरूषों की प्रतिमाओं और मंदिरों में चलता रहेगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही स्वच्छता को विशेष महत्व दिया था इस कदम उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को स्वच्छता व सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस अवसर पर जेडएसओ जोन-6 विजय शंकर शुक्ला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

कानपुर जनसभा
Advertisment
Advertisment