Advertisment

kanpur news_ जैसलमेर में तैनात सुबेदार के घर जाकर विधानसभा अध्यक्ष ने बढ़ाया हौंसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने भारत-पाकिस्तान के बढ़े तनाव में भारतीय सेना में तैनात सैनिकों के परिजनों का हौसला बढ़ाने का काम का शुरू कर दिया है।

author-image
Saras Bajpai
विधानसभा अध्यक्ष सतीश  महाना

जेसलमेर में तैनात सुबेदार के घर जाकर परिवार वालों के साथ सेल्फी लेते विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर वाईबीएन संवददाता।

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने भारत-पाकिस्तान के बढ़े तनाव में भारतीय सेना में तैनात सैनिकों के परिजनों का हौसला बढ़ाने का काम का शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इन गंभीर परिस्थितियों में जवानों के परिजनों का हौसला अफजाई करने के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना लाल बंगला स्थित नायब सूबेदार अजय सिंह के घर पहुंचे और उनके परिजनों से उत्साह व भारतीय सेना तथा सरकार की मजबूत स्थिति की हवाला देकर परिवार वालों का साहस  बढ़ाया। श्री महाना नेे सैनिक के परिजनों के साथ सेल्फी भी ली।

सुबेदार ने विधानसभाध्यक्ष से कहा बहुत अच्छा है

Advertisment

बताया गया है कि सुबेदार अजय जैसलमेर में तैनात हैं, उनकी विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर बात हुई थी, जिस पर उन्होंने कहा था कि परिवार को बता दीजिएगा कि सब अच्छा है। पत्नी शिपा सिंह व ससुर कुंवर बहादुर सिंह को बताया कि उनकी फोन पर अजय से बात हुई थी। जिस पर उन्होंने पूछा कि हाऊ इज द जोश, जिस पर अजय ने बताया कि वेरी हाई सर। विधानसभा अध्यक्ष की बातचीत के दौरान अजय के पिता रिटायर्ड सूबेदार कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि उनका छोटा बेटा विजय सिंह भी सेना से रिटायर्ड है।

Advertisment

सुबेदार के अजय के ससुर लड़ चुके हैं कारगिल युद्ध

अजय सिंह के ससुर ने विधानसा अध्यक्ष से कहा कि वह कारगिल युद्ध की लड़ाई लड़ चुके हैं और जंग के दौरान की सभी परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में बिल्कुल भी भय नहीं है। वह एक बार फिर जंग में जाने के लिए तैयार हैं। 30 मिनट की वार्ता के दौरान पत्नी शिपा ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व पति पहलगाम में ही तैनात थे, जिसके बाद उन्हें पुणे भेज दिया गया था। सीमा पर तनाव की स्थितियों को देखते हुए उनकी बटालियन को जैसलमेर भेजा गया है।

Advertisment

साहस से लवरेज है सुबेदार की पत्नी

बताया गया है कि भरपूर साहस से लबरेज शिपा ने श्री महाना से कहा कि युद्ध की स्थितियों में वह खुद बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो बेटे को भी जंग में भेजेंगी। विधानसभा अध्यक्ष से उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह पति से फोन पर बात हुई थी, जिस पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है। शिपा ने विधानसभा अध्यक्ष से वचन लिया कि माहौल सही होने के बाद एक बार फिर हम लोग मिलेंगे और फिर जश्न होगा।

Advertisment
Advertisment