Advertisment

स्थापना दिवस के पहले मिली वक्फ बिल पर जीत, भाजपाई दोहरी खुशी से लबरेज

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अब 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। ऐसे में भाजपाई दोहरी खुशी से लबरेज हैं।इसी के साथ भाजपा उत्तर और दक्षिण में पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां भी चलती रहीं। 

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
वक्फ संशोधन बिल पास होने की खुशी में लोगों को मिठाई बांटते भाजपाई (बाएं) शुक्रवार को भाजपा उत्तर जिला इकाई ने चलाया सफाई अभियान (दाएं)

वक्फ संशोधन बिल पास होने की खुशी में लोगों को मिठाई बांटते भाजपाई (बाएं) शुक्रवार को भाजपा उत्तर जिला इकाई ने चलाया सफाई अभियान (दाएं) Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अब 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। ऐसे में भाजपाई दोहरी खुशी से लबरेज हैं। शुक्रवार को दिन भर भाजपाइयों ने जगह जगह वक्फ संशोधन बिल पास होने का जश्न मनाया। इस दौरान मिठाई बांटी। आतिशबाजी भी छुड़ाई। साथ ही मुस्लिमों को भी इससे होने वाले फायदे गिनाए। इसी के साथ भाजपा उत्तर और दक्षिण में पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां भी चलती रहीं। 

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई 

वक्फ संशोधन बिल पास होने की खुशी में भाजपा कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के निर्देशानुसार शुक्रवार को ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार के नेतृत्व में लोगों को मिठाई बांटकर आतिशबाजी छुड़ाई गई। इस दौरान अनुभव कटियार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के शोषित वंचित पीड़ित तपके को भाजपा ने समानता एवं सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया है। 

अब वक्फ बोर्ड से मिलेगा मुस्लिमों को लाभ 

मोर्चा प्रभारी एवं जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियाँ अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं। इससे निश्चित ही मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा। 

जश्न में ये लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय मंत्री विनोद पाल, महामंत्री शिवम कुशवाहा, अजय, कार्यक्रम संयोजक अंकित सैनी, मंडल अध्यक्ष अजय राजपूत, धरमू पाल, रोहित सैनी, अमित गुप्ता, मिथुन, अभिषेक पाल, राहुल वर्मा के साथ ओबीसी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisment

पर्व की तरह मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस 

भाजपा का 44वां स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाए जाने के लिए कानपुर में भी जोरदार तैयारियां की गई हैं। शुक्रवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मॉनिटरिंग टीम के सदस्यों की बैठक में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी प्रदेश, क्षेत्र, जिला पदाधिकारी, सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि पहले जिला कार्यालयों में पार्टी ध्वज फहराएंगे। अपने-अपने घरों पर भी भाजपा का ध्वज लगाकर, उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। स्थापना दिवस को पर्व की तरह मनाया जाएगा। मिठाई बंटेगी और एक दिन पूर्व ही सभी कार्यालयों को रंग-बिरंगे फूलों और बिजली की झालरों से सजाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम का समन्वयन क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती पूनम द्विवेदी, श्रीमती अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह एवं सुनील तिवारी करेंगे। 

चलाया स्वच्छता अभियान 

स्थापना दिवस की तैयारियों के अंतर्गत आज क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के निर्देशानुसार आज सीसामऊ विधानसभा के संयोजक अभिनव दीक्षित के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में झाड़ू, पोछा लगाकर, दीवारों की कुर्सियों, मेजों की साफसफाई की गई। महापुरुषों के चित्रों और मूर्तियों की भी साफ सफाई की। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को भाजपा कार्यालय में बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजावट की जाएगी। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर कार्यालय को फूलों से सजाया जाएगा। आतिशबाजी होगी और एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सफाई अभियान में जुटे ये लोग 

साउथ के अभियान में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, अखिलेश अवस्थी, प्रकाशवीर आर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान सहित क्षेत्रीय टीम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उत्तर के स्वच्छता अभियान में अभिनव दीक्षित, अवधेश सोनकर, जन्मेजय सिंह, रोहित साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, अभिमन्यु सक्सेना, योगेन्द्र शर्मा, सुनीता गौड़, सचिन गौड़, रवि पांडे, रामकुमार सिंह, श्यामू तिवारी, यश वर्मा आदि शामिल हुए। 

Advertisment
kanpur news today bjp waqf board bill on waqf board public reactio on waqf board parliament waqf bill waqf amendment bill 2025 waqf amendment bill 2025 in rajya sabha waqf amendment bill in lok sabha
Advertisment
Advertisment