/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/lionel-messi-2025-08-23-12-08-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी और वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम 10 से 18 नवंबर 2025 में केरल का दौरा करेगी। अर्जेंटीना के फुटबॉल एसोसिएशन ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। लियोनेल मेसी अपनी टीम के साथ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेलने वाले हैं। इस आयोजन का संयोजन केरल सरकार और रिपोर्लर ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
पहले न आने की मिली थी जानकारी
मई 2025 में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फीफा के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर के चलते अर्जेंटीना फुटबॉल टीम भारत दौरे पर नहीं आएगी। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि, मीडिया के एक प्रबंधक ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि AFA ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरे जोरों पर हैं और लोगों से अपील की कि वे भ्रामक खबरें न फैलाएं।
अर्जेंटीना को फॉलो करते हैं केरल के खेल प्रेमी
केरल के फुटबॉल प्रेमी अर्जेंटीना टीम का भरपूर समर्थन करते हैं। केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहमान ने फेसबुक पर बताया कि केरल के फुटबॉल प्रशंसकों का प्यार अर्जेंटीना के लिए खास रहा है। टीम भी अपने फैंस से मिलने को लेकर उत्साहित है। प्रारंभ में दौरे की लागत को लेकर चिंताएं थीं, लेकिन केरल सरकार ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) को आमंत्रित किया। इसके बाद, एएफए ने केरल के साथ फुटबॉल विकास कार्यक्रमों में सहयोग करने की भी इच्छा जताई।
केरल में फुटबॉल के विकास में मदद करेगी टीम
अर्जेंटीना की टीम 5 सितंबर को वेनेजुएला और 10 सितंबर को इक्वाडोर के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद सीधे केरल पहुंचेगी। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में प्रस्तावित यह प्रदर्शनी मैच 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अर्जेंटीना के लिए अहम माना जा रहा है। इस दौरे से केरल में फुटबॉल को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ सहयोग के जरिए राज्य में जमीनी स्तर पर फुटबॉल विकास, प्रशिक्षण शिविर और टैलेंट हंट जैसे कार्यक्रम शुरू हो सकते हैं, जो दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ सकते हैं।