/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/KvIhhCVk3u4WM4cOngym.jpg)
CM YOGI AADITYANATH
CM yogi | CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह एक संन्यासी हैं और राजनीति उनका मुख्य लक्ष्य नहीं है। योगी ने जोर देकर कहा, "मैं योगी हूं, राजनीति मेरा स्थायी क्षेत्र नहीं है। मैं यूपी की जनता की सेवा के लिए यहां हूं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा कर रहा हूं।"
"हमेशा के लिए राजनीति में नहीं हूं"
pm modi | पीएम मोदी | एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि उनके राजनीति में रहने की एक समय सीमा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से जुड़ी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह सिर्फ अपनी भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सोशल मीडिया पर योगी के अलावा देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी के नाम भी सामने आ रहे हैं।
शिवसेना नेता के बयान का सीएम फडणवीस ने दिया यह जवाब
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि "अगला PM महाराष्ट्र से होगा।" हालांकि, फडणवीस ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "हमारी संस्कृति में पिता के रहते उत्तराधिकारी की बात नहीं होती। मोदी जी ही देश का नेतृत्व करेंगे।"
"राजनीति और धर्म का मेल गलत नहीं"
योगी ने कहा कि राजनीति में धर्म का होना गलत नहीं है। उन्होंने कहा, "हमने धर्म को सीमित कर दिया और राजनीति को कुछ लोगों के लिए छोड़ दिया, इससे समस्याएं आती हैं। राजनीति का मकसद स्वार्थ नहीं, समाज की भलाई होना चाहिए। धर्म भी परमार्थ के लिए है, अगर इसका इस्तेमाल स्वार्थ के लिए होगा तो मुश्किलें आएंगी।"
इस तरह, योगी ने प्रधानमंत्री पद की अटकलों से खुद को अलग करते हुए साफ किया कि उनकी प्राथमिकता यूपी की सेवा है।