Advertisment

Meerut murder case: फोरेंसिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा, सूटकेस छोटा पड़ा तो ड्रम में भरा शव, 10-12 बार में काटा गया गला

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में फोरेंसिक जांच से खुलासा हुआ कि शव को सूटकेस में रखने की कोशिश की गई, लेकिन स्थान कम होने पर ड्रम का इस्तेमाल किया गया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
MUSKAN-SAHIL MURDER

MEERUT MURDER CASE-MUSKAN-SAHIL

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क ।

Advertisment

Husband Murder Case | husband murdered in meerut | शहर में हुए नृशंस हत्याकांड की फोरेंसिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पीड़ित सौरभ राजपूत की हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़ों को पहले सूटकेस में रखने की कोशिश की, लेकिन सूटकेस छोटा पड़ने पर ड्रम का इस्तेमाल किया गया। फोरेंसिक टीम ने पाया कि सौरभ का गला काटने के लिए 10-12 बार चाकू चलाया गया था। 

हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश

  • साहिल और मुस्कान ने खून के निशान ब्लीचिंग पाउडर से धोए थे।
  • हत्या में इस्तेमाल बेडशीट को भी धो दिया गया था।
  • कमरे से बाथरूम तक करीब 25 जगह पर खून के निशान मिले।
  • खून के धब्बे चेक करने के लिए ल्यूमिनॉल नाम के केमिकल का इस्तेमाल किया गया।
  • सौरभ की गर्दन काटने के लिए 10-12 बार गला रेता गया।
Advertisment

हत्याकांड की भयावह तस्वीर

ब्लीचिंग पाउडर से मिटाए गए खून के निशान: आरोपियों ने दीवारों और फर्श से खून के निशान मिटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया था। फोरेंसिक टीम को कमरे और बाथरूम में 25 से अधिक स्थानों पर खून के निशान मिले हैं।

सूटकेस से ड्रम तक का सफर: आरोपी पहले शव के टुकड़ों को सूटकेस में रखकर फेंकना चाहते थे, लेकिन सूटकेस छोटा पड़ने पर अगले दिन ड्रम खरीदा गया। ड्रम में शव के टुकड़ों को सीमेंट से सील कर दिया गया।

Advertisment

चाकू पर मिले फिंगरप्रिंट: हत्या में इस्तेमाल किए गए दोनों चाकुओं पर आरोपियों मुस्कान और साहिल के फिंगरप्रिंट पाए गए हैं। चाकू ड्रम में सीमेंट के साथ जमा दिए गए थे।

लाश को ठिकाने लगाने की साजिश

  • शुरुआत में लाश को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने का प्लान था, लेकिन सूटकेस छोटा पड़ गया।
  • बाद में, मुस्कान ड्रम खरीदकर लाई और उसमें लाश के टुकड़े सीमेंट से सील कर दिए गए।
  • जिस सूटकेस में लाश भरने की कोशिश की गई थी, उसमें भी खून के निशान पाए गए हैं।
Advertisment

तकनीकी साक्ष्य और जांच प्रगति

मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग: साइबर टीम आरोपियों के मोबाइल लोकेशन डेटा का विश्लेषण कर रही है ताकि हत्या के बाद उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

DNA टेस्ट: कमरे से बरामद खून के नमूनों की तुलना पीड़ित के परिवार के सदस्यों के DNA से की जा रही है।

ई-साक्ष्य संरक्षण: सभी डिजिटल साक्ष्यों को ई-साक्ष्य ऐप पर सुरक्षित किया गया है ताकि न्यायिक प्रक्रिया में इनका उपयोग किया जा सके।

हत्याकांड की पृष्ठभूमि

crime latest story | Brutal Crime Stories : 3 मार्च की रात को मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत को खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया और फिर उनकी हत्या कर दी। इस कृत्य में उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सहयोग किया। हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े करके उन्हें ड्रम में सील कर दिया और 13 दिनों तक इस घटना को छुपाने में सफल रहे।

हत्या का विवरण

  • लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी।
  • इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया।
  • पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया गया।
  • फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा।
  • लाश को बाथरूम में ले जाकर साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया।
  • बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले गए।
  • फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया गया।
  • मुस्कान ने परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए शिमला-मनाली जाने का नाटक किया।

हत्या का स्टेप बॉय स्टेप खुलासा

  • 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के घर पहुंचा।
  • यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा।
  • घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी।
  • राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्‌ठा हो गए।
  • पुलिस आई तो मर्डर का पता चला।
  • पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई।
  • पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है, ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके।
crime latest story husband murdered in meerut Husband Murder Case Brutal Crime Stories
Advertisment
Advertisment