Advertisment

Kanpur Weather News : मौसम का मिजाज तल्ख, 38 डिग्री पहुंचा तापमान, धूल भरी आंधी आने की भी संभावना

सूरज की तपिश से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, अप्रैल माह की शुरुआत में ही पारा 38 डिग्री पहुंचने से मई-जून में गर्मी को लेकर लोग अभी से भयभीत होने लगे हैं।

author-image
Abhishek kumar
कानपुर में गर्मी में इजाफा हो गया है।

अप्रैल माह में ही सूरज की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। Photograph: (फोटो- प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

शहर में मौसम का मिजाज दिन पर दिन तल्ख होता जा रहा है। सूरज की तपिश से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, अप्रैल माह की शुरुआत में ही पारा 38 डिग्री पहुंचने से मई-जून में गर्मी को लेकर लोग अभी से भयभीत होने लगे हैं। मौसम विभाग की माने तो एक दो दिन में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना बन रही है। 

दो दिन में 40 डिग्री तक जा सकता है तापमान

मौसम में उत्तर पश्चिमी धीमी हवाओं से तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी है। शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहने से ज्यादा तपन रही, वहीं रात के तापमान में सामान्य से अधिक उछाल होने से गर्मी बनी रही। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय कहते हैं कि मौसम में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार तक मौसम का मिजाज तल्ख रहने वाला है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से उत्तर पश्चिमी हवा की गति में इजाफा हो जाएगा।

Advertisment

मौसम का हाल

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री था। इसी तरह सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 43 प्रतिशत और न्यूनतम 16 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तर पश्चिम हवा की औसत गति 4.4 किमी/घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने और धूल भरी आंधी, तेज हवाएँ चलने की संभावना है। हालांकि अगले पांच दिनों बाद हल्के बादल छाये रहने के आसार है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है

kanpur news today
Advertisment
Advertisment