/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/MRfl9EiQwyNcJ4IsU7ar.jpg)
CHANDIGARH KI MADAM
chandigarh news | चंडीगढ़ का एक वायरल वीडियो हर किसी को हंसा रहा है या सिर खुजला रहा है! सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर एक महिला ने हरियाणवी गाने की थाप पर ऐसा डांस किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन, मजा तब किरकिरा हुआ जब पता चला कि यह वीडियो उसके पति ने ही अपलोड किया था... और वह भी एक पुलिस कॉन्स्टेबल!
क्या है मामला
Traffic | chandigarh | Viral Video | 20 मार्च की बात है, जब ज्योति नाम की यह महिला अपनी भाभी पूजा के साथ सेक्टर-32 के हनुमान मंदिर से लौट रही थी। अचानक ही उसके पैरों ने हरियाणवी बीट पर थिरकना शुरू कर दिया! जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ी गाड़ियों के बीच उसने ऐसा डांस किया कि लोगों ने मोबाइल निकालकर शूट करना शुरू कर दिया।
चंडीगढ़ में रील के चक्कर में पुलिसकर्मी पति सस्पेंड कराया
— ताई रामकली (@haryanvitai) March 31, 2025
हरियाणवी गाने पर बीच सड़क नाची थी पत्नी
कॉन्स्टेबल ने अपने अकाउंट से शेयर किया था pic.twitter.com/W4BrabAKf3
पुलिस का बवाल, पति का सस्पेंशन!
मामला तब गरमाया जब पुलिस को शिकायत मिली कि इस डांस ने ट्रैफिक को रोक दिया। FIR हो गई, लेकिन ज्योति और पूजा को जमानत मिल गई। पर असली ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि वायरल वीडियो ज्योति के पति अजय कुंडू (एक पुलिस कॉन्स्टेबल) के अकाउंट से शेयर हुआ था! नतीजा? पति को सस्पेंड कर दिया गया!
"हमने ट्रैफिक नहीं रोका!" – महिला का दावा
ज्योति का कहना है कि उन्होंने तभी डांस किया जब गाड़ियां रुकी हुई थीं। लेकिन, पुलिस को लगा कि ऐसे रील बनाने से दुर्घटना हो सकती है। अब सवाल यह है – क्या सच में डांस इतना खतरनाक था या फिर पुलिस वाले के पति ने ही पत्नी की 'स्टारडम' की कीमत अपनी नौकरी से चुकाई?
क्या आप भी बनाते हैं ऐसी 'रील' ?
अगर आपको भी सड़क किनारे डांस करने का शौक है, तो संभल जाइए! वरना आपकी वजह से किसी की नौकरी भी जा सकती है!
(यह खबर मनोरंजन के उद्देश्य से लिखी गई है। किसी भी व्यक्ति या संस्था का उपहास करना हमारा मकसद नहीं है।)