Advertisment

Cbse Exam: 'परीक्षा पे चर्चा' पर student बोले-मिली मदद... किया stress free

10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जैसा की हमेशा होता है उसी प्रकार exam से पहले कुछ बच्चे उत्साहित दिखे तो कुछ आशंकित भी। हालांकि उन्होंने माना कि पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम ने पेपर के दबाव को काफी काम कर दिया।

author-image
Vibhoo Mishra
बोर्ड एग्जाम
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जैसा की हमेशा होता है उसी प्रकार exam से पहले कुछ बच्चे उत्साहित भी दिखे तो कुछ आशंकित भी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से उन्हें काफी राहत मिली है। परीक्षा देने आए छात्रों ने माना कि इस कार्यक्रम से उनका स्ट्रेस लेवल काफी हद तक कम हुआ है। 

कार्यक्रम पर क्या बोले छात्र 

एक निजी स्कूल की छात्रा ने कहा कि पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा ने उसका बल बढ़ाया है। छात्रा ने कार्यक्रम की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे स्ट्रेस को कम करता है। हमारा बोर्ड का एग्जाम रहता है, तो कई लोग बार-बार हमें यह याद दिलाते हैं कि तुम्हारा बोर्ड का एग्जाम है, जिससे हमारे जेहन में जहां एक तरफ कई तरह के सवाल आते हैं, तो दूसरी तरफ एक तरह का मानसिक दबाव भी पैदा होता है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम हमारे लिए काफी हेल्पफुल साबित होता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: ‘परीक्षा पे चर्चा ' : आप अपनी सोच से आगे निकल सकते हैं- Sadhguru

माता-पिता को दिए टिप्स से भी आया बदलाव 

10वीं के छात्र अभिषेक ने बताया कि पहले काफी स्ट्रेस रहता था। इस बार पीएम मोदी ने माता-पिता को भी जरूरी टिप्स दिए। मेरे पेरेंट्स ने भी सुना और मैंने बदलाव महसूस किया। मम्मी-पापा ने खूब मदद की। मेरे दोस्तों ने भी मुझे ऐसा ही कुछ बताया है। छात्र वायद ने कहा कि मुझे अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा है। मैं पास हो जाऊंगा। मैंने परीक्षा की तैयारी में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा भी हमारे लिए काफी हेल्पफुल रहा है। इससे हमारा स्ट्रेस कम हुआ।

Advertisment

दीपिका के बताए फार्मूले से भी मिली मदद 

10वीं की छात्रा अश्विनी नेगी ने कहा कि हमने परीक्षा को लेकर अपनी पूरी तैयारी की है। तैयारियों के दौरान हमने अपना पूरा बेस्ट दिया था। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा रिजल्ट बेहतर रहेगा। परीक्षा पे चर्चा ने भी हमें तनाव मुक्त रहने के फायदे बताए हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जो 5-4-3-2-1 गेम खिलाया था, मैंने और मेरे दोस्तों ने उसे आजमाया और काफी बदलाव महसूस किया।

ये भी पढ़ें: Exam - गाजियाबाद के 64 परीक्षा केंद्र है शिक्षा विभाग के लाइव कैमरे की निगरानी में

Advertisment

पीएम की इस बात ने किया touch 

अपने बच्चे को एग्जामिनेशन सेंटर में छोड़ने आए विमलेश यादव ने कहा कि बच्चे की तैयारी पूरी है, उम्मीद है कि नतीजा भी अच्छा आएगा। कमल सिंह नेगी ने कहा कि मैंने अपने बच्चे को किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव नहीं दिया। मैंने खुद अपने बच्चों को कहा कि आप किसी भी प्रकार का स्ट्रेस मत लो। पीएम मोदी की सलाह कि माता-पिता छात्रों को दूसरों के सामने मॉडल की तरह न खड़ा करें- ने मेरे दिल को छू लिया। अक्सर हम यही तो करते आए हैं। पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर की मिसाल दी। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स बेटे के शौक के आड़े नहीं आए- इस बात ने भी मेरे जैसे कई अभिभावकों का मार्गदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: Board Exam: दिल्ली मेट्रो में खास होंगे परीक्षार्थी, एडमिट कार्ड से मिलेगी प्रायोरिटी

Advertisment
Advertisment