Advertisment

Delhi Election: पीएम की चुनावी एक्सप्रेस में दिल्लीवासियों को कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के लोगों के लिए हजारों करोड़ की सौगातों का ऐलान करने वाले हैं। इसके बाद जल्द ही चुनाव आयोग दिल्ली चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
PM Narendra Modi

नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी दलों ने चुनावी घोषणाएं करना तेज कर दिया है । दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा वादों की भरमार के बाद आज दोपहर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्लीवालों को नए साल पर तोहफों का ऐलान करने जा रहे हैं। पिछले कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को याद करें तो एक कॉमन ट्रेंड नजर आता है। पहले पीएम मोदी घोषणाएं करते हैं। इसके ठीक बाद चुनाव आयोग मतदान की तारीखों का ऐलान करता है। शुक्रवार को मोदी की घोषणाओं के बाद अब इंतजार इस बात का है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान कब होता है। 

दिल्ली वालों को पीएम मोदी की बड़ी सौगात

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार को डीयू लॉ फैकल्टी के ईस्ट कैंपस का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा द्वारका में डीयू के वेस्ट दिल्ली कैंपस का शिलान्यास करेंगे। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कैम्पस का रोशनपुरा नजफगढ़ में भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी अशोक विहार में झुग्गी वासियों के लिए 1675 फ्लैट्स का आवंटन करेंगे। इसके आलावा नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर का उद्घाटन और सेक्टर 23 द्वारका स्थित सीबीएससी के ऑफिस कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी आज पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। वहीं रोहिणी में सेंट्रल आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे।

ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला, नरेला कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा जनकपुरी से कृष्णा पार्क के बीच मैजेंटा लाइन का एक एक्सटेंशन दिल्लीवालों को प्रधानमंत्री देने वाले हैं। दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए RATS के एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत पीएम मोदी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बीच नमो भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। ये ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोकनगर से साहिबाबाद के बीच चलाई जाएगी।

आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणाएं

दिल्ली का चुनावी दंगल जीतने के लिए सभी सियासी दल लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वासियों के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है, जिनमें बुजुर्गों, महिलाओं, ऑटो चालकों और पेंशनर्स का ध्यान रखा गया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए संजीवनी योजना का ऐलान किया गया है, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी।  पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीन 18 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं ऑटो चालकों के लिए 4 बड़े ऐलान किए गए हैं, जिसमें जीवन बीमा, बेटियों की शादी में एक लाख रुपये देने का वादा और दिवाली-होली पर 2500 रुपये भत्ता देने का वादा भी किया गया है।

Advertisment

कब होगा दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी महीने के आखिर में चुनाव हो सकते हैं। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर को झारखंड के लिए 83 हजार करोड़ की सौगात दी थी। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 5 अक्टूबर को पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान किए थे। इन राज्यों में पीएम मोदी की घोषणाओं के ऐलान के 10-12 दिन बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment