/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/viral-video-2025-08-21-16-51-33.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो जरूर देखे होंगे जहां बच्चे और उनके पेरेंट्स की फिटनेस दिखती है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें एक पुरुष अपने बेटे को ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखा। इस वीडियो ने सबके होश उड़ा दिए हैं। लोग बच्चे की इतना तेज दौड़ने की क्षमता की तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्रेडमिल पर घोड़ा की तरह दौड़ा बच्चा
इस वीडियो में एक 3 साल का बच्चा अपने पिता के साथ ट्रेडमिल पर दौड़ रहा है, वो भी इतनी तेज रफ्तार से कि जैसे घोड़ा हो। 19 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ये बच्चा इतनी आसानी से दौड़ रहा है कि देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। पीछे से उसका पिता उसे हिम्मत दे रहा है और बच्चा जैसे हवा से बातें करता हुआ दौड़ रहा है। ये वीडियो 19 अगस्त को ऑनलाइन आया और अब तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इसे देखकर दंग रह गए कि इतनी कम उम्र में बच्चा इतनी मेहनत कैसे कर रहा है।
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट्स
लेकिन हर किसी को ये बात पसंद नहीं आई। कुछ लोगों ने कहा कि ये बच्चा 3 साल का नहीं लग रहा और ये उसके साथ गलत हो रहा है। कुछ ने तो इसे बच्चे पर जोर-ज़ुल्म तक बता दिया। लेकिन दूसरी ओर, कई लोगों ने इस पिता और बच्चे की जमकर तारीफ की। कुछ ने कहा, “ऐसे ही पेरेंट्स बच्चों को मजबूत बनाएं।” किसी ने लिखा, “वाह, ये बच्चा बड़ा धावक बनेगा।” एक ने तो मज़ाक में लिखा, “इस बच्चे में तो घोड़े जैसी ताकत है!”
ये वीडियो सिर्फ एक बच्चे की फिटनेस नहीं दिखाता, बल्कि एक पिता की मेहनत और लगन भी है जो अपने बच्चे को फिट और तंदुरुस्त बनाने में जुटा है। आप भी इस वीडियो से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों के लिए हेल्दी रूटीन बना सकते हैं। आखिरकार, बचपन से ही फिटनेस की आदत डालना सबसे जरूरी होता है।
Viral Video | social media
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)