/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/lbakntK2EVJxJwXmO5Gl.jpg)
Video Viral: परीक्षा के समय पढ़ाई के अलावा अगर कोई सबसे जरूरी चीज है, तो वह है एडमिट कार्ड। इसके बिना एग्जाम सेंटर में घुसने की इजाजत नहीं होती है और न ही परीक्षा देना मुमकिन होता है। ऐसे में छात्र एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड को बेहद संभालकर रखते हैं। लेकिन केरल के कासरगोड में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जब एक छात्र का एडमिट कार्ड उसकी आंखों के सामने से कोई छीनकर ले गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड उड़ा ले गया चील, फिर जो हुआ...
— tarun yadav / तरुण यादव (@CameramanTarun) April 11, 2025
केरल के कासरगोड में एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया गया जब केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा से ठीक पहले जब एक चील ने एक अभ्यर्थी का हॉल टिकट झपट लिया और स्कूल की खिड़की पर बैठकर उसे अपनी चोंच में दबाए रखा, pic.twitter.com/f7TlDLP8of
अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड ले उड़ा चील
मामला केरल के कासरगोड के एक स्कूल का है। केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा से ठीक पहले एक अभ्यर्थी का हॉल टिकट झपट लिया गया। कैंडिडेट का प्रवेश पत्र झपटने वाला कोई इंसान नहीं, बल्कि चील था। प्रवेश पत्र के आंखों के सामने से गायब होने पर अभ्यर्थी के होश उड़ गए। एडमिट कार्ड छीनने के बाद चील ने उसे अपनी चोंच में दबाए रखा और स्कूल की खिड़की पर जाकर बैठ गया।
पंजों में दबाकर हुआ फुर्र
दरअसल, अभ्यर्थी समय से पहले एग्जाम सेंटर पहुंच गया था। वह परीक्षा के लिए पढ़ाई का रिवीजन कर रहा था। इस दौरान उसने अपना एडमिट कार्ड अफने पास में रखा था। तभी अचानक एक चील तेजी आया और उसका प्रवेश पत्र अपने पंजों में दबाकर फुर्र हो गया। इसके बाद वह ऊंचाई पर जाकर बैठ गया। अभ्यर्थी को चिंता सताने लगी कि अब उसे कैसे प्रवेश मिलेगा।
अचानक बदला चील का मूड
मौके पर मौजूद परीक्षार्थियों ने भी यह नजारा देखा। चील आराम से प्रवेश पत्र दबाकर बैठा था। लोगों ने सलाह दी कि चील को पत्थर या लाठी मारे जाएं, लेकिन इससे चील डरकर उड़ सकता था। लेकिन अभ्यर्थी ने ऐसा कोई भी कदम उठाने से साफ इनकार कर दिया। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले अचानक चील का मूड बदला और उसने प्रवेश पत्र नीचे गिरा दिया। यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी। अभ्यर्थी ने प्रवेश पत्र उठाया और चैन की सांस ली। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।