/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/NBEBuYmK5WfxYHrGVUtd.jpg)
अमेरिका, वाईबीएन नेटवर्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी प्रमुख एलन मस्क अपने बेटे के साथ अलग अंदाज में नजर आए। उनके एक बेटे का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वाइट हाउस में एलन मस्क के बेटे उनके कंधे पर बैठकर पहुंचे। अमेरिकी राषट्रपति के सामने भी काफी मस्ती करते नजर आए। इस बीच नन्हें मस्क ने प्रजेंटेशन तक रोक दिया और बोले- “You are not the president, you need to go”
“You are not the president, you need to go”
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 14, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप के सामने एलॉन के बेटे का ये ऐलान बहुत वायरल हो रहा है। 😂
pic.twitter.com/0lESAPCEfp
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मस्क का चार साल का छोटा बेटा उनके कंधों पर बैठकर आए, उनके सामने डोनाल्ड ट्रप थे। छोटे मस्क अपने पापा के कभी कंधों पर बैठकर कान पकड़ते नजर आ रहे है तो कभी जम्हाई लेते दिखे। इस तरह वो अपनी धुन में मग्न दिखे। इस दौरान जूनियर मस्क के चेहरे पर मासूमियत ने सभी का जीत लिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी मस्क अपने छोटे बच्चे को संभालते नजर आए। दरअसल, कारोबारी मस्क पहली बार सार्वजनिक रूप से ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिता के कंधे पर बैठकर मस्ती कर रहे जूनियर मस्क X Æ A-Xii की वीडियो काफी वायरल हो रही है।