/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/hjAGxQPozDGesj9QR3VV.jpg)
डेस्क, वाईबीएन नेटवर्क
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी मां चैट जीपीटी को यूज करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि दादी का पहली बार इस एआई से पाला पड़ा है। वायरल वीडियो में दादी इंग्लिश में बोलकर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती दिख रही है। यही वजह है कि ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर @shashankjacob नाम के यूजर ने अपनी दादी का ये चैट जीपीटी इस्तेमाल करते हुए वीडियों शेयर किया है। इस दौरान दादी कई अजीबों-गरीब सवाल पूछती है। इसमें चैटबॉट दादी से पूछता है कि वो कैसी हैं? दादी इस सवाल के जबाव में बोलती हैं, हाई ब्लड प्रेशर हैं और वो 88 साल की हैं। वो चैटबॉट को बीपी के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद भी बोलती हैं औपर फिर अपने 28 साल के पोते की शादी के बारे में भी पूछती हैं।
दादी की सबसे बड़ा सवाल
दादी चैट जीपीटी से पूछती हैं मेरे पोते कि शादी कब होगी? वो क्यों शादी नहीं करना चाहता? एआई बॉट जवाब में कहता है- यह काफी अच्छा सवाल है। आपके पोते के शादी न करने की कई वजह हो सकती हैं, निजी लक्ष्य करियर पर फोकस या पिछला कोई अनुभव भी हो सकता है। जवाब सुनकर दादी अपने पोते से तुरंत पूछती हैं।तुम्हारा किसी के साथ कोई पुराना एक्सपीरियंस है? उनका पोता भी हंसते हुए कहता है- हां शायद।
इस पर दादी मुस्कुराते हुए कहती हैं- जाओ, मैं तुम पर ही ये सब छोड़ती हूं। दादी चैट जीपीटी से अपने पौधों के बारे में कई सवाल करती हैं। इस प्यारे से वीडियो को देखकर यूजर्स भी काफी खुश हो गए हैं।