/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/train-loco-pilot-sand-box-2025-07-30-17-59-11.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन का ड्राइवर यानी लोको पायलट इंजन में रेत डालते हुए नजर आ रहा है। ये नजारा लोगों को हैरान करने वाला है, क्योंकि लोग यही सोच रहे होंगे कि इंजन में रेत का क्या काम? लेकिन आपको बता दें कि इंजन में रेत का बहुत बड़ा काम है, खासकर बरसात के मौसम में।
इंजन के आगे वाले हिस्से में डाली जाती है रेत
जैसा कि आप देख सकते हैं कि लोको पायलट ट्रेन के आगे वाले हिस्से में रेत डालते हुए नजर आ रहा है। वह सीधे इंजन में बने एक विशेष छेद में पूरी बोरी की रेत खाली कर देता है। यह वीडियो @kamleshshergill72 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ट्रेन में इसलिए डालते हैं रेत
अब सवाल उठता है कि इंजन में रेत क्यों डाली जाती है? दरअसल, ट्रेन के पहिए और पटरी दोनों लोहे के होते हैं। जब बारिश या नमी की वजह से जब ट्रैक गीला होता है तो घर्षण (friction) कम हो जाता है, जिससे ट्रेन के पहिए फिसल सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए इंजन में 'सैंड बॉक्स' नाम का एक सिस्टम होता है, जिसमें रेत भरी जाती है। जरूरत पड़ने पर यह रेत पहियों के नीचे गिराई जाती है, ताकि ट्रेन का ट्रैक्शन यानी पकड़ बनी रहे।
ट्रेन इंजन में रेत डालता दिखा लोको पायलट
हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोको पायलट ट्रेन के इंजन में रेत डालता दिख रहा है। इस वीडियो पर हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने कहा कि वे सोच रहे थे कि इंजन में तेल डाला जा रहा है, जबकि दूसरे ने समझाया कि ब्रेक लगाते समय रेत क्यों जरूरी होती है। यह वीडियो न केवल लोगों की जिज्ञासा बढ़ा रहा है, बल्कि रोजमर्रा की तकनीक और विज्ञान को समझने में मदद भी कर रहा है।
social media | Viral Video