Advertisment

Gwalior Railway Incident:'आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा' बोलकर इंजन में घुसा युवक, यात्रियों में मची अफरातफरी

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ‘आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा’ कहते हुए इंजन में घुस गया और लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन 30 मिनट लेट हुई।

author-image
Suraj Kumar
gwalior railway incident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक 'आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा' कहते हुए सीधे ट्रेन के इंजन में जा घुसा और लोको पायलट की सीट पर जा बैठा। इस घटना ने जहां यात्रियों को डरा दिया, वहीं रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना उस समय हुई जब ग्वालियर से सुमावली-सबलगढ़ जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक युवक चुपचाप इंजन के केबिन में घुसा और लोको पायलट को हटाकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। उसने पायलट से कहा, "आज ट्रेन मैं चलाऊंगा!" लोको पायलट ने उसे काफी समझाया, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा।

यात्रियों में मचा हडकंप 

इस हरकत को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। डर के मारे कई यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गए। कुछ लोगों ने युवक की हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो चुका है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम अलर्ट हुआ और कुछ ही मिनटों में रेलवे अधिकारी तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंच गई। RPF जवानों ने करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को इंजन से नीचे उतारा और उसे हिरासत में ले लिया। इस घटनाक्रम के कारण ट्रेन करीब 30 मिनट की देरी से रवाना हो सकी।

 युवक मानसिक रूप से अस्थिर

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई जा रही है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि युवक ने ट्रेन के किसी भी तकनीकी उपकरण से छेड़छाड़ नहीं की। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कितनी आसानी से इंजन तक पहुंच गया। ऐसे में रेलवे को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है।

Advertisment

RPF ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे की ओर से कहा गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी।

 social media

viral social media
Advertisment
Advertisment