/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/3RYo02rqCohaDfc4nQZO.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक खतरनाक और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक के नीचे ‘खटोले’ यानी देसी बिस्तर पर बेफिक्री से सोता नजर आ रहा है। यह नजारा जहां रोंगटे खड़े कर देने वाला है, वहीं इसे देखकर लोग अपनी हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। कोई इसे ‘देसी टैलेंट’ बता रहा है, तो कोई इसे पागलपन की हद कह रहा है।
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे बिछाया बिस्तर
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @sadiq_rathvi ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक खटोला ट्रक के नीचे।" हालांकि, यह वीडियो नया नहीं है, लेकिन एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। सिर्फ चार दिन में इस वीडियो को 94 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है और उसके चेसिस के नीचे खटोला बंधा हुआ है, जिस पर एक शख्स आराम से लेटा हुआ है। यह दृश्य जितना खतरनाक है, उतना ही हैरान कर देने वाला भी।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे ‘डेथ-डिफायिंग स्टंट’ बता रहा है, तो कोई देसी जुगाड़ की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "ड्राइवर की जिंदगी आसान नहीं होती, ये तो सुपरह्यूमन निकला।" दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा, "अगर अचानक ब्रेकर आ गया तो क्या होगा?" वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, "लगता है ताऊ माउंटेन ड्यू पीकर निकले हैं।"
खतरनाक स्टंट, जान का जोखिम
हालांकि, इस तरह का स्टंट न सिर्फ जानलेवा है बल्कि यह सीधे तौर पर ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन है। कई यूजर्स ने वीडियो पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे खतरनाक करतबों को सोशल मीडिया पर प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए। इसके बावजूद, इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देसी जुगाड़ और क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती — बस कभी-कभी ये जान पर भारी पड़ जाता है।