/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/IoYPGlz3PQAHCfCAgTU3.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आज कल सोशल मीडिया पर भतेरे वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो को देखकर पेट में दर्द होता है, तो कुछ को देखकर सर में। हाल ही में सोशल प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर सभी कुंवारे लोग शादी से मना कर देंगे। ये वायरल वीडियो शादी के जयमाला के प्रोग्राम का है।
शादी में दुल्हन ने दूल्हे के हाथ पर थूका
सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़ा एक बेहद नाटकीय दृश्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर दुल्हन का अनुचित व्यवहार दिखाया गया है। वायरल क्लिप जयमाला से ऐन पहले का मालूम पड़ता है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज से जैसे ही दुल्हन का हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है, दुल्हन गुस्से से उस पर थूक देती है। इस वायरल क्लिप ने नेटिजन्स को विभाजित कर दिया है। हालांकि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है या वास्तविक इसकी जानकारी नहीं सामने नहीं आई है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स बेहद गुस्से में है।
वरमाला के समय लड़की का हाथ थामने के लिए जैसे ही लड़के ने हाथ आगे बढ़ाया लड़की ने हाथ पर थूक दिया ,
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) May 14, 2025
अगर लड़की शादी से खुश नहीं थी तो इतना बखीरा खड़ा करने की क्या जरूरत थी ,
लड़के की कितनी बेज़्जती हुई होगी ,क्या लगता इसके बाद लड़के ने शादी की होगी?pic.twitter.com/uRi1LX9TBO
वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, ये तो बदतमीजी की हद है। यूजर ने आगे लिखा, दूल्हे को फौरन मंच छोड़कर चले जाना चाहिए था। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, अगर लड़की ने गलती मान भी ली हो तो भी शादी नहीं करनी चाहिए।
हालांकि नेटिजन्स को इस बात का संदेह है कि यह घटना सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए की गई है। क्योंकि इंटरनेट पर इस तरह की वीडियो की भरमार है।
viral
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)