Advertisment

100 दिन बाद मिला खोया हुआ Female Dog, डॉग से लिपटकर रोया कपल

आगरा में 100 दिन से लापता फीमेल डॉग आखिरकार मिल गई, जिससे उसके मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हरियाणा के गुरुग्राम से आए एक पर्यटक दंपती की यह पालतू डॉग आगरा के एक होटल से लापता हो गई थी।

author-image
Mukesh Pandit
dog missing

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क 

Female Dog : आगरा में 100 दिन से लापता फीमेल डॉग आखिरकार मिल गई, जिससे उसके मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आगरा घमने आए पर्यटक दंपती की यह पालतू डॉग आगरा के एक होटल से लापता हो गई थी। अपने प्यारे डॉग को खोजने के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। जब 100 दिन बाद यह डॉग उन्हें वापस मिली, तो दोनों पति-पत्नी उससे लिपटकर रोने लगे।

होटल से गायब हुई थी फीमेल डॉग 

1 नवंबर 2024 को गुरुग्राम से दीपायन और उनकी पत्नी कस्तूरी आगरा घूमने आए थे। उनके साथ दो पालतू डॉग भी थे। आगरा में उन्होंने एक पेट-फ्रेंडली होटल में रुकने का फैसला किया और वहीं बुकिंग करवाई। 3 नवंबर को जब यह दंपती फतेहपुर सीकरी घूमने गया, तो इस दौरान होटल से उनकी एक फीमेल डॉग लापता हो गई। जब वे वापस लौटे तो उन्होंने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।

डॉग को ढूंढने के लिए इनाम किया था घोषित

अपने डॉग को खोजने के लिए दीपायन और कस्तूरी ने हर संभव प्रयास किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और डॉग को तलाशने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी। शुरुआत में इनाम की राशि 10 हजार रुपये रखी गई, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 हजार और फिर 50 हजार रुपये कर दिया गया।

जगह—जगह चिपकाए थे पोस्टर

इस दंपती ने अखबारों में विज्ञापन दिए, जगह-जगह पोस्टर चिपकाए और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने डॉग को खोजने के लिए एक स्निफर डॉग भी लगाया। साथ ही, दीपायन 30 वॉलंटियर्स के साथ लगातार डॉग की तलाश में जुटे रहे।

Advertisment

डॉग से लिपटकर रोया कपल 

लगभग 100 दिनों तक लगातार खोजबीन करने के बाद आखिरकार उनकी फीमेल डॉग उन्हें वापस मिल गई। जैसे ही डॉग उनके पास आई तो दंपती की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

पेट-फ्रेंडली था होटल इसलिए यह चुना

दीपायन का कहना था कि उन्होंने होटल को इसलिए चुना था क्योंकि वह पेट-फ्रेंडली था, लेकिन फिर भी उनकी डॉग खो गई। तीन घंटे की पेट-सिटिंग के लिए उन्होंने 2 हजार रुपये भी दिए थे, फिर भी यह हादसा हुआ। लेकिन अब जब उनकी प्यारी डॉग उन्हें वापस मिल गई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

Advertisment
Advertisment