Advertisment

Viral: TCS ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर क्‍यों सोया कर्मचारी? खबर वायरल होने पर कंपनी ने कही ये बात

टीसीएस के एक कर्मचारी की कंपनी आईडी बंद रहने और वेतन न मिलने की शिकायत सामने आई। कर्मचारी ने कहा कि वह पैसों की कमी के कारण फुटपाथ पर सो रहा है, लेकिन HR विभाग ने कोई मदद नहीं दी।

author-image
Suraj Kumar
TCS employee
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। FITE ने एक लेटर शेयर किया है, जिसमें सौरभ मोरे ने बताया है कि एक कर्मचारी 29 जुलाई को फिर से काम पर आया था, लेकिन उसकी कंपनी की आईडी अभी भी बंद थी और उसे वेतन नहीं मिला था। अगले दिन, 30 जुलाई को हुई एक बैठक में HR विभाग ने कहा कि वेतन 31 जुलाई तक दिया जाएगा, लेकिन 31 तारीख तक भी वेतन नहीं मिला। कर्मचारी ने HR को बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं और वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर है। लेकिन फिर भी HR की तरफ से कोई मदद या जवाब नहीं आया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर 

जब यह खबर सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों ने टीसीएस की काफी आलोचना की। इसके बाद कंपनी ने बयान दिया कि यह मामला अनधिकृत अनुपस्थिति का है, यानी कर्मचारी बिना बताए ऑफिस से दूर था। इसलिए कंपनी ने नियम के अनुसार उस समय का वेतन रोक दिया था। टीसीएस ने कहा कि अब कर्मचारी वापस आ गया है और उसने फिर से नौकरी पर लौटने के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने उसे फिलहाल घर दिया है और उसकी मदद कर रही है।

12 हजार कर्मचारी निकालेगी टीसीएस 

यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब टीसीएस ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का लगभग 2% है। इस वजह से कर्मचारियों में डर और चिंता बढ़ गई है। यह घटना बताती है कि काम पर कर्मचारियों के साथ बेहतर बातचीत और समय पर मदद बहुत जरूरी है। कंपनियों को चाहिए कि वे अपने कर्मचारियों का ख्याल रखें, खासकर जब वे मुश्किल हालात में हों, ताकि इस तरह की समस्याएं न हों।

Advertisment
Advertisment
Advertisment