/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/viral-video-2025-06-27-16-15-10.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।बीते कुछ समय से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नी ने पति की हत्या कर दी है। चाहे वो राजा रघुवंशी केस हो या फिर मुस्कान केस हो। इन तमाम घटनाओं के बाद पतियों में खौफ का माहौल है। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं से जुड़ी मीम्स भी बन रहे हैं, जिनको जमकर शेयर किया जा रहा है। हाल ही में इस खौफ को उदाहरण भी देखने को मिला। हरियाणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्नी के डर वाले इस वीडियो पर जिसकी भी नजर पड़ रही है। वो अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है।
गाड़ी पर लिखवाया खास मैसेज
हरियाणा की रात में सड़क पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक शख्स अपनी कार से उस गाड़ी को रिकॉर्ड करता दिखता है जो उसके ठीक आगे चल रही थी। उस गाड़ी के पीछे वाली शीशे पर एक मजेदार लाइटिंग बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा था, "कृपया दूरी बनाए रखें, अगर कार लग गई तो मेरी बीवी मुझे पीटेगी", साथ ही रोने वाले इमोजी भी दिखाए गए थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अत्यधिक चर्चित हुआ है—6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स लाफिंग इमोजी से भर गया है। आइए देखते हैं, इस मज़ाकिया वीडियो पर लोग क्या हास्यप्रद प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों ने ली शख्स की चुटकी: वायरल वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन
हरियाणा की सड़क पर वायरल हुए इस मजेदार वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली है। एक यूजर ने लिखा, "भाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर जरूरी है," तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, "पीछे वाला पढ़ता-पढ़ता तुम्हारी गाड़ी में घुस जाएगा।" एक ने लिखा, "मर्दों में खौफ बना रहना चाहिए," जबकि एक महिला ने मजे लेते हुए लिखा, "ऐसा पति तो मैं भी डिज़र्व करती हूं।" किसी ने लिखा, "पत्नियों का खौफ बढ़ता जा रहा है," तो किसी ने कहा, "हरियाणा में ऐसे हादसे होते रहते हैं।" इस वायरल क्लिप को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स मजेदार प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है। यूजर्स भाई की “सलामती” के लिए दूरी बनाए रखने की भी सलाह दे रहे हैं।
Viral Video | social media