बलिया, वाईबीएन संवाददाता। बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। मिल रही जानकारी के अनुसार बाहर से पैसे कमाकर लौटा युवक फिल्मी स्टाइल में युवती के दरवाजे पर पहुंचा और वहीं हाथ में पेट्रोल लिए शादी करने के लिए हामी भरने के लिए दबाव बनाने लगा। लड़की ने जब शादी के लिए ना कर दिया तो उसने लड़की के घर के सामने ही बदन पर पेट्रोल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया। इस घटना को देख आस पास के लोंगो ने पहले तो उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट तेज देख भाग खड़े हुए। बुरी तरह से झुलसे युवक को लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सारी घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई हैं।
प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर
बलिया में एक दिन पहले भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। बलिया नगर के बड़की बउली मुहल्ला के रहने वाले प्रेमी चिंतामन चौहान का प्रेम अपनी पड़ोसी कुमारी प्रिया पाठक से हो गया। इस दरम्यान प्रेमिका की सगाई तय हो गई थी, जो 22 मई को होनी थी। सगाई की तिथि से क्षुब्ध होकर प्रेमी- प्रेमिका ने वीडियो काल पर बात करने के बाद साथ जीने मरने की ठान ली। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। मामले की जानकारी लगते ही परिजन दोनों को आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां प्रेमिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस, पिता के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे में नहीं पहुंची है, पर जल्द ही यह मामला सुलझा लेगी। वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। युवती के घर में इस वक्त मातम पसरा हुआ है।
ballia | Ballia News | Crime