बलिया, वाईबीएन संवाददाता। बलिया शहर के चौक कासिम बाजार रोड़ में बुधवार की सुबह बुलेट सवार बदमाशों ने दवा कारोबारी को गोली मार दी। इसकी खबर लगते ही बाजार में खलबली मच गई। आसपास के लोगों ने इलाज को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। सूचना पर ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
कैसे मारी व्यापारी को गोली?
सदर कोतवाली के गुरुद्वारा रोड़ निवासी अरुण गुप्ता 64 वर्ष दवा व्यापारी है। सुबह में घर के पास टहल रहे थे, उसी दौरान बुलेट सवार दो बदमाश उनके पास पहुंच बातचीत करने के दौरान हथियार सटा कर कमर के पास गोली मार दी। वहीं, जमीन पर अचेत हो गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/6GfaGNk2vz8Y3zP3jSRK.jpg)
आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए, उन्होंने घायल दवा कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है। जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Ballia Police | crime news