Advertisment

लड़की भगाने वाला लॉकअप से फरार, बेंगलुरू से लेकर आई थी पुलिस, खलबली

नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस बेगलुरू से लेकर आई और थाने की हवालात में बंद कर दिया, लेकिन शातिर हवालात से फरार हो गया, पुलिस में मची खलबली।

author-image
Dhiraj Ojha
लड़की भगाने वाला लॉकअप से फरार, पुलिस में मची खलबली
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
बलिया, वाईबीएन संवादाता। जिले के भीमपुरा थाने में लड़की भगाने में मामले में बंद आरोपी थाने के लाकॅअप से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि थाना पुलिस ने मामला वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाया हुआ है। थाना पुलिस लगातार गिरफ्तारी क‌े प्रयास कर रही है। पुलिस की इस लापरवाही से हुई घटना के मामले में कोई अधिकारी भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। पीड़िता के पिता को अब पुलिस से न्याय मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। 
Advertisment

24 घंटे तक छिपा रहा पुलिस का कारनामा

बलिया जनपद के भीमपुरा थाने की पुलिस ने अपनी लापरवाही का कारनामा 24 घंटे तक छिपाए रही। मीडिया तो दूर इस मामले में थाना पुलिस ने अधिकारियों को भी जानकारी देना उचित नहीं समझा। मीडिया को भनक लगने के बाद ही पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जानकारी मिल सकी। एसपी ने मामले में एसओ भीमपुरा को कड़ी फटक‌ार लगाते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। एसपी की फटकार पड़ने के बाद से थाना पुलिस के हाथ- पांव फूलने लगे है। हवालात से आरोपी के फरार होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

बेंगुलुरु से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस

Advertisment
नाबालिग लड़की को लेकर भागने के बाद पुलिस व लड़की के परिजनों ने आरोपी को बेंगलुरु से  बरामद किया था। पुलिस उसे लेकर भीमपुरा थाने पहुंची और लॉकर में बंद कर दिया, लेकिन आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।  अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है, पुलिस की कई टीम उसे खोजने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। लड़की के पीता ने बताया की पुलिस की लापरवाही से आरोप थाने से भागने में सफल हो गया है।
Advertisment
Advertisment