Advertisment

Trans Hindon crime: चोरों ने साहिबाबाद साइट 4 में हैवल्स इंडिया से केबल चोरी की, दो लोगों के मोबाइल लूटे

ट्रांस हिंडन एरिया में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने साहिबाबाद साइट 4 में हैवल्स इंडिया से केबल चोरी की। उधर दो लोगों के मोबाइल लूटे की घटनाएं भी पुलिस ने दर्ज की हैं।

author-image
Neeraj Gupta
कल्याणपुर में बंद मकान में चोरी।
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। ट्रांस हिंडन एरिया में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने साहिबाबाद साइट 4 में हैवल्स इंडिया से केबल चोरी की। उधर दो लोगों के मोबाइल लूटे की घटनाएं भी पुलिस ने दर्ज की हैं। 

400Kva ट्रांसफार्मर चोरी: क्रेन को हजम कर गई मुरादाबाद पुलिस

हाल ही में चोरों ने दिलशाद गार्डन से शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो की केबिल काट ली थी। पुलिस की लापरवाही इस कदर उजागर हो रही कि अब मेट्रो की सुरक्षा भी खतरे में हैं। तो दूसरी तरफ अब चोर साहिबाबाद साइट 4 जैसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया को भी निशाना बना रहे हैं । थाना लिंक रोड गाजियाबाद में दी तहरीर में सुमित कुमार पुत्र गौतम सिंह निवासी मन. 9 ब्लाक न. 10 खिचडीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली सिक्योरिटी कम्पनी G-4S सिक्योर सोल्युशन इण्डिया प्रालि में सुपरवाइजर हूं और हमारी कंपनी हैव्लस इंडिया लि. प्लाट न. 6 साइट 4 साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद मूल में सुरक्षा प्रदान कर रही है। 24 अप्रैल को चोरों ने कम्पनी के पीछे की तरफ से 35 MM सिंगल कोर रंग काला 1.356 Km केबिल चोरी कर लिया है। जिसे आज मेरे द्वारा चैक किया गया तब मुझे उक्त केबिल की चोरी होने की जानकारी हुई है। मैने तभी थानाध्यक्ष लिंकरोड के मोबाइल नम्बर पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Trans Hindon crime: फुटवियर फैक्ट्री से लाखों का माल चोरी, चोरों ने तीन बाइक भी चुराई

Case 2: खोड़ा से दो मोबाइल और लैपटॉप चोरी हुए

थाना खोड़ा में दी तहरीर में केवल कुमार झा पुत्र अरुण कुमार झा निवासी प्रकाश नगर खोडा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि 2 मई को रात दो बजे से 5 बजे के बीच मेरे दो मोबाइल और आफिस लैपटाप चोरी हो गया। एक मोबाइल Redmi 7 Pro था और दूसरा मोबाइल one plus 9R था। लैपटाप LG gram जो आफिस का था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: रेलवे स्टेशन जाते युवक का मोबाइल लूटा

Advertisment

थाना कौशांबी में दी तहरीर में अभिषेक वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा मूल निवासी रायपुर सदरा, पोस्ट- सराई गुदौली, थाना-गोसाईगंज जनपद-लखनऊ ने कहा कि 28 अप्रैल को अपने भाई के घर 4/415 कृष्णा कुंज, वैशाली सेक्टर-4 से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जा रहा था। दोपहर 1:15 बजे एक्सप्रेस अपार्टमेंट के आसपास दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा मेरा फोन Nothing Phone (2A) छीन लिया गया और Mahagun Metro Mall की तरफ भाग गए। शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Ghaziabad Police Case ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment