विदेश में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका Photograph: (Social Media)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश सरकार 5300 युवाओं को इस्त्रायल, जर्मनी और जापान भेजेगी। सरकार ने रोजगार संगम पोर्टल पर विदेश जाने के इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे हैं। इसके तहत होमबेस्ड केयरगिवर के लिए पांच हजार पद, केयर गिवर के लिए 50 और नर्सिंग सहायक के लिए 250 पदों पर भर्ती के लिए पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गए हैं।
सेवायोजन विभाग की ओर से वर्तमान में इस्त्रायल, जर्मनी और जापान के लिए रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियागत नर्सिंग व केयरगिवर की भर्ती की जा रही है। भर्ती के संबंध में समस्त नर्सिंग, पेरामेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को पंजीकृत कराए जाने के प्रक्रिया गतिमान हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर के घेरने के बाद हरकत में आया नगर निगम
अंग्रेजी बोलना और समझना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को अंग्रेजी बोलना-समझना अनिवार्य है। इससे पूर्व भी विभाग इस्त्रायल में स्किल लेबर भेज चुका है। होमबेस केयरगिवर का वेतन 130000 रुपये प्रतिमाह केयर गिवर का वेतन 116000 रुपये प्रतिमाह और सहायक नर्स का वेतन 229000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रस्ताव है। इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पोर्टल पर करा सकते हैं। साथ ही नर्सिंग संस्थानों से अंतिम वर्ष में अध्ययरत और उत्तीर्ण बेरोजगारों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत कराने को कहा गया है।