/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/YI3VcrrL2cwki5okGa5q.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। इससे कार में सवार रामपुर निवासी मां-बेटे बाल-बाल बच गए। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक कार पूरी तरह जल गई।
फतेहगंज पश्चिमी इलाके में दोपहर 12 बजे हुआ हादसा
यह हादसा शुक्रवार 21 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे हुआ। रामपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में जेल रोड निवासी मुजीब खान पुत्र नईम खान एसी मैकेनिक हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनकी मां साजिदा को फ्लाईट से मुम्बई जाना था। मुजीब और उनका छोटा भाई अमीन मां को छोड़ने के लिए बरेली एयरपोर्ट जा रहे थे। कार अमीन चला रहा था।
इसे भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर हादसा, बीएससी नर्सिंग के छात्र की जान गई
मां को बरेली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे रामपुर निवासी मुजीब
मुजीब के मुताबिक लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बहगुल नदी पुल के पास पहुंचने पर अचानक कार के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ, जिससे देखते ही अमीन ने गाड़ी रोड किनारे रोड दी। अमीन, मुजीब और उनकी मां सजिदा बमुश्किल कार से बाहर निकल पाए। तभी आग की लपट निकलने के साथ कार धू-धूकर जलने लगी। आग की ऊंची लपटें उठती देख उधर से गुजर रहे राहगीर जमा हो गए। कार की टंकी फटने के डर से कुछ देर के लिए उधर से गुजरने वाले वाहनों के पहिए थम गए।
सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
मुजीब ने बताया कार में आग लगने की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को दे दी गई। पुलिस तो पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने कार ठंडी करके आग बुझाने की औपचारिकता पूरी की। मुजीब के मुताबिक उनकी कार पांच साल पुरानी 2019 मॉडल है। उसमें सीएनजी किट भी नहीं है। केवल पेट्रोल से चलती है। समझ नहीं आ रहा कि कार में आग क्यों लगी। केवल तारों में शॉर्ट सर्किट होने का अुनमान है।