/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/fMzSfi9vqjfmPuaFemqj.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुए हादसे में मुरादाबाद के एक परिवार की होली बदरंग हो गई। सवारियां लेकर जा रहे टेंपो में किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से टेंपो में सवार बीएससी के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, बरेली के दो दोस्तों की मौत
मुरादाबाद का रहने वाला था छात्र विशाल
मुरादाबाद का रहने वाला छात्र विशाल फतेहगंज पश्चिमी इलाके में स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रहा था। मंगलवार दोपहर एक टेंपो फतेहगंज पश्चिमी से सवारियां लेकर मीरगंज जा रहा था। इसी टेंपो में विशाल भी सवार था। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर औंध गांव के सामने पीछे से आए किसी तेज रफ्तार वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो रोड से नीचे जाकर खेत में पलट गया। इसमें गंभीर चोटें आने से विशाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार अन्य कई लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर डीसीएम पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, ड्राइवर-हेल्पर घायल
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने लगी। तभी उधर से गुजर रहे राहगीर एकत्र हो गए और टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। क्षतिग्रस्त टेंपो को क्रेन की मदद से थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
घायलों में मीरगंज, सीबीगंज और रामपुर के लोग शामिल
हादसे में घायल हुए लोगों में बाबूराम पुत्र नोनीराम निवासी कजेपुर थाना मिलक जनपद रामपुर, चंद्रसेन पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी बालाकोट सीबीगंज बरेली, दिव्यांशु पुत्र होरीलाल निवासी गूला थाना मीरगंज, डबरलाल पुत्र रामसिंह निवासी सीबीगंज हैं। इन सभी घायलों को एम्बुलेंस से बरेली के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।