Advertisment

बीसलपुर चौराहे पर बनेगी पुलिया, नौ वार्डों को जलभराव से मिलेगी निजात

बरेली के जगतपुर सहित नौ वार्डों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीसलपुर चौराहे पर पुलिया का निर्माण कराने के लिए नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। 

author-image
KP Singh
bisalpur road nala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के जगतपुर सहित नौ वार्डों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीसलपुर चौराहे पर पुलिया का निर्माण कराने के लिए नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। 

बीसलपुर चौराहे के पास नाला संकरा होने की वजह से नौ वार्डों की आबादी जलभराव की समस्या से जूझ रही है। आलम यह है कि पानी का पूरी तरह निकास न हो पाने से गलियों में पानी भर जाता है, इससे लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो जाता है। लंबे समय से लोग इस समस्या से निजात की मांग कर रहे हैं। शनिवार को bareilly nagar nigam के नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता भारत सिंह और क्षेत्रीय पार्षद पूनम राठौर के प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर के साथ इस समस्या के निदान के लिए चर्चा की।

चर्चा के दौरान बीसलपुर चौराहे पर पुलिया निर्माण से ही समस्या का समाधान होने की बात सामने  आने पर नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर पुलिया का एस्टीमेट बनाने और एनओसी देने के लिए कहा। इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता भारत सिंह ने बताया कि एस्टीमेट बनाकर जल्द ही दे दिया जाएगा। साथ ही नगर निगम को एनओसी देने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त के मुताबिक पुलिया निर्माण जल्द करा दिया जाए, इसके लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

संकरा पाइप बना जलभराव की वजह 

जगतपुर समेत नौ वार्डों से आने वाला पानी बीसलपुर चौराहे पर आकर मुख्य नाले में मिलता है। यह मुख्य नाला हरुनगला पर जाकर नकटिया नदी में मिलता है। बीसलपुर चौराहे पर मुख्य नाले से इन वार्डों के पानी को जोड़ने के लिए जो पाइप डाला गया है उसकी चौड़ाई करीब दो फुट बताई जाती है। इस वजह से बीसलपुर चौराहे पर आकर पानी का प्लो कम हो जाता है और वार्डों में जलभराव की स्थिति पैदा होती है। 

यह भी पढ़ें- Bareilly News: बरेली नगर निगम ने मनाया डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का तीसरा स्थापना दिवस, स्वच्छता कर्मियों का किया सम्मान

bareilly bareilly news bareilly nagar nigam
Advertisment
Advertisment