/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/fN7Ni4jZkS9aIid99v69.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नगर निगम बरेली ने अपने डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (DCCC) के सफल संचालन के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बोर्ड हॉल में "स्वच्छता सम्मान समारोह 2025" का आयोजन किया। इस समारोह में स्वच्छता अभियानों और कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न श्रेणियों के नागरिकों, ब्रांड एंबेसडर्स, टूलिप इंटर्न्स, स्वच्छता चैंपियंस, स्वच्छ सारथी क्लब सदस्यों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर, महापौर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार मौर्य ने निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया:
ब्रांड एंबेसडर: सवीन एहसन, प्रतिभा जौहरी
टूलिप इंटर्न: मानसी गुप्ता, कौशकी पाठक, सरवि गुप्ता
स्वच्छ सारथी क्लब: मंजू खतरी, मीनू चौधरी
स्वच्छता चैंपियन: प्रदीप कुमार अग्रवाल, ज्योत्सना सिंह
बेस्ट सिटिजन: सुनील
बेस्ट सफाई नायक: कृष्ण कुमार पटेल, गोपाल सिंह
बेस्ट सफाई मित्र: राजकुमार, सुरेन्द्र, अनुप, तन्नू, नरवीर
अधिकारियों ने जताया आभार
समारोह में अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह, पर्यावरण अभियंता श्री राजीव कुमार राठी, स्वच्छ भारत मिशन की IEC टीम, और नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता कर्मियों की सराहना की और शहर को स्वच्छ रखने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।