/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/dkpn0PjzgeguxR4xTpJM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पश्चिमी युवा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, पूर्व विधायक संजय कपूर, जिला अध्यक्ष,शहर अध्यक्ष रामपुर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में रामपुर रेप पीड़िता की परिवार से मिला। रामपुर के गांव सासनी में हुई रेप की घटना को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक से मिलकर उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीड़ित परिवार से मिले पारस शुक्ला, दोषियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा
पारस शुक्ला ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि रामपुर में हुई घटना में जिन लोगों का हाथ है, उन पर कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस,पश्चिमी युवा कांग्रेस , और रामपुर कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रतिनिधि मंडल ने रामपुर प्रशासन से माँग की कि दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करें। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। पीड़ित परिवार को सरकार तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करें।
पारस शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पूरा कांग्रेस परिवार इस समय पूरे परिवार के साथ खड़ा हैं।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: भाजपा के तीन नेताओं समेत पांच पर एफआईआर, स्टेडियम में पार्किंग के ठेके को लेकर की थी मारपीट