/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/nBS267uv81YCo0aKkTyJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत और पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जनसेवा टीम के पदाधिकारियों ने महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर के विभिन्न वार्डों का सर्वे कराकर टूटी सड़कें और पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की गई। महापौर उमेश गौतम ने समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन देकर बताया कि विभिन्न् वार्डों में गली-मोहल्लों की सड़कें और पुलियां क्षतिग्रस्त हैं। आम जनता परेशान है। बरेली स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ चुका है। इसलिए पार्षदों से मिलकर शहर के समस्त वार्डों का सर्वे कराकर जरूरत के अनुसार सड़कों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त पुलियों को ठीक कराया जाना चाहिए। टीम की ओर से कहा गया कि टूटी सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से साइकिल, बाइक, स्कूटी, रिक्शा, ई रिक्शा अक्सर उनमें पलट जाते हैं। इस वजह से राहगीर चोटिल होते हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि सतीपुर मे जर्जर पुलिया होने से राहगीरों को दिक्कत है। तमाम राहगीर चोटिल हो चुके हैं।
बड़ा बाजार रोड समेत कई इलाकों में क्षतिग्रस्त पुलिया, शीघ्र मरम्मत की मांग
बड़ा बाजार रोड नीम की चढ़ाई पंजाबपुरा में नाली पर लोहे का लगवाने से समस्या का समाधान होगा। स्वालेनगर, नवदिया, विष्णु कॉलोनी के सामने की पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। इनके अलावा नवादा शेखान में मौर्य मंदिर के सामने की पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। वार्ड 19 कंजादासपुर में गायत्री नगर मलिन बस्ती, कंजागांव बिलेस, वार्ड 52 में थाली बरान, कोहाड़ापीर की पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। नीम की मठिया के पास, मदीना मस्जिद के पास वाली पुलिया, वार्ड 34 सैफी ज्वैलर्स के पास वाली पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। ज्ञापन देने वालों में अंकित आर्य, सीताराम राजपूत, निक्की वर्मा, हाजी शोएब खान, रिजवान शेख, हाजी यासीन कुरैशी, फिरोज मेंहदी, कमाल मिया, हाजी साकिब रजा खां आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें-सखी लेडीज क्लब का रंगारंग आयोजन, उत्साह से सराबोर हुआ डिस रेस्टोरेंट