/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/fGebHjWCnHH4i2eFcPXP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। दिल्ली से रोडवेज बस में अपने घर जा रहे नेपाली दंपति को जहरखुरान गिरोह के लुटेरों ने नशा लूट लिया। रोडवेज बस बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंची तो दोनों बेसुध हालत में मिले, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल के जिला जागरपुर थाना पराले चौकी के रहने वाले 22 वर्षीय नरेंद्र पुत्र मंगेर और उनकी पत्नी भीमसारा कोटद्वार के पास घूमखाल में रहकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार शाम को दोनों अपने घर जाने के लिए दिल्ली से रोडवेज बस में सवार हुए। रामपुर से बस रवाना होने के बाद एक युवक-युवती ने नरेंद्र और उनकी पत्नी से बातचीत शुरू की। बातों-बातों में दंपति से नजदीकी बढ़ा ली।
इसे भी पढ़ें-Bareilly News : बजट लैप्स हुआ तो विभागीय अधिकारी होंगे जिम्मेदार : डीएम
बस यात्रा के दौरान दंपति को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटपाट
बरेली पहुंचने से पहले रास्ते में एक ढाबे पर बस रुकी तो उन दोनों ने खाना खाया। नरेंद्र और उनकी पत्नी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बताते हैं कि कोल्डड्रिंक पीने के बाद चारों बस में सवार हो गए। इसके कुछ देर बाद नरेंद्र और उनकी पत्नी बेसुध हो गए। तभी युवक-युवती नरेंद्र की जेब से रुपये निकाले के बाद बस से उतर गए। सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचने पर नरेंद्र और उसकी पत्नी को बेहोशी बेसुध पड़े मिले। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां इलाज के बाद दंपति को कुछ होश आा।
पुलिस के पूछने पर नरेंद्र ने बताया कि उनकी जेब में 33500 रुपये, जो गायब हैं। नरेंद्र के मुताबिक उनके बेसुध होने पर युवक-युवती ने रुपये निकाले होंगे। उनकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी।