Advertisment

Bareilly News : बजट लैप्स हुआ तो विभागीय अधिकारी होंगे जिम्मेदार : डीएम

डीएम ने सभी विभागों को 25 मार्च तक अपने बिल कोषागार में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। विभाग किसी कारणवश बिल प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो 31 मार्च को शाम पांच बजे तक प्रस्तुत कर रात नौ बजे तक भुगतान करा सकते हैं।

author-image
KP Singh
https://youngbharatnews.com/
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। डीएम ने सभी विभागों को 25 मार्च तक अपने बिल कोषागार में प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं। विभाग किसी कारणवश बिल प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो 31 मार्च को शाम पांच बजे तक प्रस्तुत कर रात नौ बजे तक भुगतान करा सकते हैं। इसके बाद भी नहीं कराया गया तो बजट लैप्स हो जाएगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों की होगी।

यह भी पढ़ें- Traffic rules: हेलमेट न सीट बेल्ट, सब अपनी मर्जी के मालिक... ट्रिपल राइडिंग से भी गुरेज नहीं

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोषागार में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विलंबतम तिथि 25 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत कर दें, जिससे बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार से बिल पास और 31 मार्च तक भुगतान ई पेमेंट के माध्यम से किया जा सके। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में लगेगा 20 से ज्यादा कंपनियों का मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार

यदि किसी कारणवश 25 मार्च तक बिल कोषागार में जमा नहीं हो पाते हैं, तो शासनादेश के नियमों के अनुसार 31 मार्च को शाम 5:00 बजे तक संबंधित अधिकारी कोषागार में बिल जमा कर सकते हैं। इसके बाद, कोषागार रात 9:00 बजे तक इन बिलों को स्वीकृत (ट्रांजेक्शन अप्रूवल) कर सकता है।

यह भी पढ़ें-गेहूं खरीद: किसानों को टरका नहीं पाएंगे केंद्र प्रभारी अगर इन नियमों की है जानकारी

Advertisment

डीएम ने सभी को कड़ाई से नियमों का पालन करने को कहा। कहा कि यदि किसी भी विभाग का बजट लैप्स होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी। 

Advertisment
Advertisment