Advertisment

कैंट में शोभायात्रा निकाली, राजेंद्रनगर में खेली गई फूलों से होली

बरेली के कैंट में सदर बाजार स्थित श्री हरि मंदिर सत्संग भवन से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ ही ब्रजवासी गीतों को गाती महिलाएं फूलों और गुलाल से होली खेल रही थीं। उधर राजेंद्रनगर में फूलों से होली खेली गई।

author-image
KP Singh
एडिट
कैंट शोभायात्रा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के कैंट में सदर बाजार स्थित श्री हरि मंदिर सत्संग भवन से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ ही ब्रजवासी गीतों को गाती महिलाएं फूलों और गुलाल से होली खेल रही थीं। शोभायात्रा हरि मंदिर से शंकर चौराहा से गोला बाजार, धोपेश्वर नाथ मंदिर, अहिर मोहल्ला, मदारी की पुलिया से होते हुए श्री हरि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में दीपा मिश्रा, रीता मेहता, गीता बेदी, पंडित नरेश उपाध्याय, कृष्ण मेहता, नामित पार्षद डॉ. वैभव जयसवाल, ललित मोहन मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, तपन अग्रवाल, रोहित चावला, सचिन कपूर, अंकित जयसवाल, अश्वनी शर्मा, अतुल कपूर आदि रहे। 

यह भी पढ़ें- शुभ मुहूर्त: आज रात 11:26 से 12:30 बजे से होगा होलिका दहन

राजेंद्रनगर में खेली गई फूलों से होली

फूलों से होली
राजेंद्रनगर में होली महोत्सव मनाते लोग।

 विश्व हरेला महोत्सव और उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में बरेली के डीडीपुरम में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. हरीश भट्ट के अनुसार इस दौरान पर्यावरण को समर्पित लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। सचिव डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृतिक होली गायन की प्रस्तुति भी दी गई। 

Advertisment

इस दौरान डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. विनोद पगरानी, प्रमोद बिष्ट, संघ परिवार से मयंक साधु डॉ. अतुल शर्मा, महेश चंद्र खर्कवाल, प्रदीप तिवारी, डॉ. सौरभ वर्मा, प्रो एएम तिवारी, रोहित, राकेश, एमसी पाठक, कोषाध्यक्ष केसी पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र पंत, अजय भट्ट, जेएस पाटनी, बीडी जोशी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी आशा कांडपाल और सह प्रभारी मनसा मिश्रा ने किया। 

Advertisment
Advertisment