/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/eT2KkPmyTpE8SRv0Md2J.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
वीडियो में शामिल 35 गांव के नागरिकों की समस्या अब खत्म होने वाली है। इन गांव का विकास करने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने अलग से महायोजना बनाने का निश्चय किया है। बीडीए की महायोजना लागू होने के बाद इन गांव में रहने वाले बाशिंदों को कई बदलाव करने पड़ेंगे। प्राधिकरण के इस कदम से दो लाख से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी। इन 35 गांवों में सड़क, नाली समेत बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। मानचित्र स्वीकृत होने से बरेली विकास प्राधिकरण की आमदनी भी बढ़ेगी।
शासन की स्वीकृति मिलने के बाद एक साल पहले बरेली विकास प्राधिकरण ने तहसील सदर से 05 फरीदपुर से 16 और तहसील आंवला से 14 गांव अपनी सीमा में शामिल किए थे। अब इन गांव में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए जल्द ही टेंडर निकालने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। चीफ टाऊन प्लानर की देखरेख में इन गांवों के विकास के लिए अलग से कार्य योजना बननी शुरू हो गई है। हालांकि इन गांव में विकास का खाता प्राधिकरण की 2031 योजना में भी खींचा गया था। महायोजना को अंतिम रूप देने के बाद इसे प्रकाशित करके उन पर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बादप्राधिकरण बोर्ड की बैठक में उनका निस्तारण कराया जाएगा इस पूरी प्रक्रिया में एक साल का समय लग सकता है।
इन गांवों में विकास होने की उम्मीद, बढ़ेंगे जमीनों के रेट
तहसील सदर के गांव लहरी, भगवतीपुर, कमुआ कला, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी। तहसील आंवला के गांव अखा, एहतमाली, अखा मुस्तकिल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, भोजपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चांडपुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढ़रई, कुइयां, मिल्क मंसारामपर, वाहनपुर। फरीदपुर तहसील में दहलऊ, समोची, खमरिया, वाहनपुर, जेड, मैगीनगला ,गौसगंज , सराय, नौगंवा, उदयपुर, मोहनलाल , सरायपट्टी, सबलपुर, सर, इनायतपुर, मकसूदपुर, रसोईया , नवादिया, देहा, जपती, मटिया नगला।
महानगर योजना लागू होने से 35 गांवों में होंगे ये बदलाव
प्राधिकरण की महायोजना लागू होने से इन 35 गांव में कुछ अहम बदलाव होंगे। ग्रामीणों को इन बदलाव के लिए स्वयं को तैयार करना होगा।
1. महायोजना लागू होने के बाद इन गांव में किसी भी मकान निर्माण के लिए प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करना जरूरी होगा। ग्रीन बेल्ट औद्योगिक एरिया और आबादी क्षेत्र प्राधिकरण में अधिसूचित होंगे।
2. भू उपयोग चिन्हित किया जाएगा। अगर किसी ने प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण कराया तो उसे नोटिस देकर दोस्त किया जा सकता है।
3. कृषि क्षेत्र में बुआ साधन 40 फ़ीसदी हो जाएगा बोतल का अनुपात डेट से 3:30 फ़ीसदी तक होगा।
4. प्राधिकरण इस एरिया में अपने बजट से चौड़ी सड़क, सीवर, नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं को विकसित करेगा।
5. प्राधिकरण की योजना में शामिल होने से इन गांव में जमीनों के रेट बढ़ेंगे। यहां नए उद्यमी और निवेशक पहुंचेंगे। गांवों का तीव्र विकास होगा।
बरेली विकास प्राधिकरण ने 35 गांव में महायोजना लागू करने के प्रपोजल को अंतिम रूप दे दिया है। एक हफ्ते के अंदर इसका प्रकाशन कराया जाएगा। इस महायोजना के जमीन पर उतरते ही 35 गांव में विकास को तीव्र रफ्तार मिलेगी।
अजय सिंह, चीफ टाउन प्लानर, बरेली विकास प्राधिकरण
यह भी पढ़ें-नकली फोन-पे से दुकानदार को फर्जी पेमेंट दिखा मुफ्त में ले जाते थे सामान, अब पकड़े गए जालसाज