/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/OM7fVomx77eLlvmZyhQh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली शहर के वी2 मॉल में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और गले से सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि तीन युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। पति ने विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावर महिला की सोने की चेन लूटने के बाद मौके से फरार हो गए।
बारादरी इलाके में हुई घटना, पति के साथ मॉल गई थी महिला
बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि वह 13 मार्च की शाम करीब साढ़े 07 बजे अपने पति के साथ वी2 मॉल गई थी। मॉल के अंदर तीन युवक उसके पीछे लग गए और बदसलूकी करने लगे। महिला का आरोप है कि युवकों ने उसे गलत तरीके से छुआ, फब्तियां कसीं और शर्मनाक इशारे किए। महिला ने इसके बारे में अपने पति करण कुमार को बताया। उन्होंने विरोध किया तो तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान महिला ने हमलावरों का वीडियो बनाया
महिला ने ने पति को बचाने की कोशिश की। तभी एक युवक ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और मौके से भाग गए। घटना के दौरान महिला ने अपने मोबाइल से आरोपियों का वीडियो भी बना लिया। हमलावरों के भागते समय उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी दिखी है। पीड़िता के मुताबिक उसने इस मामले की शिकायत बारादरी थाने से लेकर जिले के अधिकारियों तक से की, लेकिन उसकी कहीं नहीं सुनी गई।
एडीजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने लिखी एफआईआर
आखिर में महिला ने एडीजी के सामने पेश होकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें-जीव मात्र के कल्याण का साधन श्रीमद् भागवत कथा :आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी