Advertisment

Bareilly News: बरेली के बिशारतगंज की एथेनॉल फैक्ट्री विस्फोट में झुलसे एक मजदूर की मौत

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव स्थित जिंदल ग्रुप की नवनिर्मित एथेनॉल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें मजदूर आदेश यादव की पांचवें दिन शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
canthol factory fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन सवांददाता

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव स्थित जिंदल ग्रुप की नवनिर्मित एथेनॉल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें मजदूर आदेश यादव की पांचवें दिन शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे मजदूर का अभी इलाज चल रहा है।

फर्मेंटेशन टैंक में ओवरहीटिंग के चलते हुआ था हादसा

एथेनॉल फैक्ट्री के फर्मेंटेशन टैंक में ओवरहीटिंग के चलते सोमवार को हुए हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। विस्फोट इतना तीव्र हुआ कि टैंक की कैप करीब 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरी। एथेनॉल फैक्ट्री में आग लगने से अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव पड़री निवासी 28 वर्षीय आदेश यादव और उनके साथी चंद्रेश बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिार की रात आदेश यादव ने दम तोड़ दिया।

एथेनॉल फैक्ट्री प्रबंधन से समझौता होने पर परिजनों ने नहीं की कोई कार्रवाई

एथेनॉल फैक्ट्री प्रबंधन ने आदेश के परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया है। इसी कारण परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। हालांकि इस हादसे में लापरवाही की जांच और फैक्ट्री की सुरक्षा मानकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। इसके अलावा आदेश यादव अपने पीछे पत्नी मीरा देवी और चार मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। आदेश ही पूरे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत के बाद पूरे परिवार पर आर्थिक और भावनात्मक रूप से संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।

Advertisment

अस्पताल में मजदूर चंद्रेश की हालत नाजुक

हादसे में झुलसे दूसरे मजदूर चंद्रेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज फिलहाल चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने उनकी स्थिति पर कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है। यह घटना एक बार फिर से औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। नवनिर्मित एथेनॉल फैक्ट्री में उचित तापमान नियंत्रण और सुरक्षा उपाय न होने के चलते यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें-Bareilly News: युवक ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की, विरोध करने पर जिंदा जलाने की धमकी दी

bareilly news Fire accident
Advertisment
Advertisment