/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/S7spLY0Ggc9IqEqzSYlZ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में रहने वाले एक युवक से दिल्ली की युवती और उसके परिवार ने शादी और नौकरी का झांसा देकर करीब साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और उसे झूठे बलात्कार के केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया। युवक के भाई ने इस मामले की शिकायत आईजी से की। आईजी के आदेश पर आरोपी युवती और उसके परिवार वालों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़ित की रामपुर में शादी समारोह के दौरान हुई थी युवती से मुलाकात
बिथरी चैनपुर इलाके के फरीदापुर इनायत खां निवासी सुरेश की मुलाकात रामपुर में एक शादी समारोह के दौरान दिल्ली की आरती नाम की युवती से हुई थी। आरती ने खुद को दिल्ली पुलिस में तैनात बताया और दावा किया कि वह स्वरूप नगर, दिल्ली में रहती है, और उसका पैतृक गांव रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में है। आरती ने बातचीत में सुरेश से उसकी पढ़ाई लिखाई पूछी, जिस पर सुरेश ने खुद को एमबीए पास बताया। कुछ ही समय में दोनों की दोस्ती बढ़ गई। आरती ने सुरेश को दिल्ली बुलाया और अपने घर ले जाकर अपने पूरे परिवार से मिलवाया।
युवती को गोद भराई में युवक ने दिए दो लाख के जेवर और कपड़े
परिवार वालों ने सुरेश को खूब लुभावनी बातें सुनाईं। कहा कि उनके रिश्तेदार ऊंचे पद पर हैं और कई लोगों को नौकरी लगवा चुके हैं। सुरेश उनकी बातों में आ गया। रिश्ता भी पक्का हो गया। आरती की गोदभराई के मौके पर सुरेश ने करीब दो लाख के जेवर और महंगे कपड़े दिए। आरती ने आईफोन की ज़रूरत बता तो सुरेश से वो भी दिलवा लिया।
शादी के लिए मना करने पर आरोपियों ने पांच लाख मांगे
इसके बाद युवती ने नौकरी के नाम पर 2.5 लाख रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद सुरेश को पता चला कि आरती पुलिस में नहीं है, और पूरा मामला फर्जी है। सुरेश ने शादी से इनकार किया और पैसे वापस मांगे, तो आरती के परिवार वाले 5 लाख रुपये और मांगने लगे। मना करने पर आरती और उसके घरवाले सुरेश के घर धमके और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मोहल्ले के लोगों के जमा होने पर आरोपी वहां से भागे।
दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर युवक को जेल भिजवाया
आरोपियों ने सुरेश के खिलाफ दिल्ली में रेप का फर्जी केस दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि ये एक संगठित गिरोह है, जो भोले-भाले युवकों को शादी और नौकरी का झांसा देकर लूटता है। इस मामले में युवक के भाई ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से शिकायत की। आईजी के आदेश पर युवती की मां कलावती, बहन रजनी, भाई राकेश, बहनोई कपिल, चाचा राजेन्द्र, अजय सैनी व मुकेश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें-फतेहगंज पूर्वी में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या