Advertisment

फतेहगंज पूर्वी में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या

बरेली जिले में थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह किसान का शव गांव समीप स्थित खेत में खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

author-image
Sudhakar Shukla
Fatehganj East
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसवांददाता

बरेली जिले में थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह किसान का शव गांव समीप स्थित खेत में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हमलावरों ने झोपड़ी में सोते समय मारी गोली

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के करतोली गांव निवासी 50 वर्षीय धनपाल रविवार की रात अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। खेत पर पुआल से बनी झोपड़ी में वह अकेले सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मारकर धनपाल को गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई।वारदात को अंजाम देने के बाद  हमलावर फरार हो गए।

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो हुई घटना की जानकारी

सोमवार सुबह गांव के अन्य किसान खेतों की ओर गए, तो उन्होंने झोपड़ी के पास जमीन पर पड़ा धनपाल का शव देखा, जो खून से पूरी तरह सना हुआ था। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची और घटना को लेकर छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया है। ताकि साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

मूलरूप से बिलसंडा के रहने वाले थे धनपाल 

धनपाल मूलरूप से बिलसंडा के रहने वाले थे। रविवार को उनके परिवार वाले बिलसंडा गांव गए थे। पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश, भूमि विवाद या अन्य विवाद को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। 

घटना के खुलासे को पुलिस की चार टीमें गठित

Advertisment

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी में एक व्यक्ति की डैड बॉडी मिली थी। फतेहगंज पूर्वी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर छानबीन की। घटना के खुलासे को पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें-बारादरी इलाके में हॉफ एन्काउंटर, गौकश के दाएं पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

bareilly police Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment