/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/noWCU6UmqMzmMLWOlMSr.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: नगर निगम ने टैक्स वसूली की कार्रवाई तेज कर दी है। अब सरकारी विभाग उसके निशाने पर हैं। निगम ने दस ऐसे सरकारी विभागों को नोटिस जारी करके चेतावनी दी है जिन पर लाखों का टैक्स बकाया है। नोटिस में विभागों को 30 मार्च तक टैक्स जमा करने का समय दिया गया है, इसके बाद इनके बैंक खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम का इस साल 125 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य है, जिसे पूरा करने के लिए नगर निगम की टीमें लगी हुई है। बड़े बकायेदारों के भवनों को सील करने की कार्रवाई लगातार चल रही है। अब नगर निगम की नजर सरकारी विभागों पर आकर टिक गई है। नगर निगम ने सरकारी विभागों के दस बड़े बकायेदारों की सूची बनाई है। इन विभागों को नोटिस भेजे गए हैं कि 30 मार्च तक बकाया टैक्स जमा कर दें अन्यथा उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इन बकायेदारों में पीडब्ल्यूडी, पावर कारपोरेशन, कृषि उत्पादन मंडी समिति समेत अन्य विभाग शामिल हैं।
तीन भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई
नगर निगम ने बृहस्पतिवार को तीन भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की। कुछ बकायेदारों को टैक्स जमा करने की चेतावनी दी। ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते पिछले दो दिनों में नगर निगम पांच करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स की वसूली कर चुका है। बृहस्पतिवार को शाहदाना में 4.38 लाख रुपये का बकाया होने पर अंजुम अली, गंगापुर में 3.40 लाख का बकाया होने सुंदरा देवी और 2.38 लाख का बकाया होने पर रामगोपाल एवं सुंदरा देवी के भवन को सील किया गया।