/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/KcAMvZWLQ0oGER6GE94T.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: परिवार के साथ पूर्णागीरि मेले से लौट रही एटा की 14 वर्षीय लड़की के साथ बरेली सिटी स्टेशन पर किसी दरिंदे ने दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में लड़की आरपीएफ के पास पहुंची। आरपीएफ ने उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां से निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसपी रेलवे भी मुरादाबाद से बरेली पहुंच गए।
एटा की रहने वाली किशोरी बृहस्पतिवार को परिवार के साथ ट्रेन से अपने घर लौट रही थी। रात करीब आठ बजे ट्रेन बरेली सिटी स्टेशन पर रुकी तो उसके पिता खाने-पीने का कुछ सामान लेने के लिए उतरे। इस दौरान ट्रेन चलने लगी तो वह दूसरे डिब्बे में सवार हो गए। किशोरी को लगा कि वह स्टेशन पर ही छूट गए हैं। स्टेशन से आगे कुछ दूरी पर ट्रेन हल्की हुई तो वह डिब्बे से कूद पड़ी। ट्रेन से कूदने के बाद वह स्टेशन की ओर आ रही थी। इसी बीच एक दरिंदे ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया।
लहूलुहान हालत में खुद ही पहुंची आरपीएफ के पास
बताते हैं कि देर रात बदहवास हालत में किशोरी खुद ही आरपीएफ के पास पहुंची और उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ के जवान किशोरी को लेकर जीआरपी थाने पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला भी मुरादाबाद से बरेली पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं। देर रात किशोरी के घरवाले भी उसे ढूंढते हुए अस्पताल पहुंच गए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/UXhtyvzTjbI4NHBKt3nQ.jpg)
जीआरपी ने बरेली पुलिस से छुपाई घटना
सिटी स्टेशन पर एटा की किशोरी से दुष्कर्म होने की जानकारी जीरआरपी ने सिविल पुलिस को नहीं दी। जिला अस्पताल से मेमो जब बरेली पुलिस के पास पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारिक पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने सिटी स्टेशन जाकर भी मौका मुआयना किया। एसएसपी ने आरपीएफ की मदद के लिए पुलिस टीम को लगाया है।
यह भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को दस साल की सजा