/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/eggFfOVirDj2W1mnDQKA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। प्रेमिका को जहर खाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी को थाना प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
युवती ने मॉल में ड्यूटी के दौरान जहर पीकर कर ली थी आत्महत्या
बरेली जिले के थाना भुता क्षेत्र के स्वतेली गांव में रहने वाला अतुल पांडेय शहर में ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित एक मॉल में नौकरी करता है। उसका राजेंद्रनगर स्थित मॉल में काम करने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की रहने वाली थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने पर युवती ने मॉल में ड्यूटी के दौरान कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें-होली खेलने के दौरान भाई की हत्या करने का आरोपी भेजा जेल
थाना प्रेमनगर में युवती की मां ने लिखाई थी रिपोर्ट
युवती की मां ने 24 फरवरी को थाना प्रेमनगर में अतुल पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि अतुल पांडेय के उत्पीड़न करने की वजह से युवती ने आत्महत्या की थी। प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बता कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। सोमवार 17 मार्च को पुलिस ने आरोपी अतुल पांडेय को चन्द्रपुरी बन्द पडी रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।