/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/uoVaatzDcuILMjBAXSdR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त और डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए छह मार्च से अभियान शुरू कर दिया गया। पहले दिन बृहस्पतिवार को पांच टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थानों छापेमारी की।
पहले दिन 19 नमूने लिए, 42 किलो खाद्य पदार्थ नष्ट कराए और 2565.5 किलो आयल सीज
छापामार अभियान के पहले दिन 19 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, करीब 42 किलो खाद्य पदार्थ नष्ट कराए गए और 2565.5 किलो राइस ब्रान ऑयल, मस्टर्ड ऑयल और रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल सीज किया गया। बगैर लाइसेंस कारोबार करने पर एक दुकान सील कर दी गई। यह छापामार अभियान 13 मार्च तक चलाया जाएगा।
सुभाषनगर में मैसर्स गुप्ताजी मिल्क प्रोडक्ट बंद कराया
छापामार अभियान की शुरूआत सुभाषनगर से की गई। बृहस्पितवार छह मार्च की सुबह खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सुभाषनगर जाकर मैसर्स गुप्ताजी मिल्क प्रोडक्ट दुकान पर छापामारा। यहां खोया, मिश्रित दूध, पनीर और दही के नमूने लिए गए। बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करने पर प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद करा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-बरेली की एसपी साउथ को राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत ने किया सम्मानित...जानिए क्यों
आंवला के मैसर्स ओम ट्रेडर्स से तेल और रिफाइंड के नमूने लिए
मैसर्स ओम ट्रेडर्स पक्का कटरा अग्रवाल धर्मशाला के पास किशनटोला ऑवला से राइस ब्रान ऑयल का एक नमूना लिया गया। 108 टिन (1618 लीटर) राइस ब्रान ऑयल, जिसकी कीमत लगभग 202250 होगी सीज किया गया। मस्टर्ड ऑयल का एक नमूना लिया एवं 741.5 किलो मस्टर्ड ऑयल, जिसका अनुमानित मूल्य 88980 रुपये होगी जब्त किया गया। वहीं, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का एक नमूना लिया गया। 206 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, जिसकी अनुमानित कीमत 25720 होगी सीज किया गया।
भऊआ बाजार में वेजिटेबिल ऑयल, कॉन्टीनेन्टल सॉस और बेसन का सैंपल लिया
मैसर्स अंसार किराना स्टोर भऊआ बाजार से खाद्य पदार्थ ब्लेडिंड एडिबिल वेजिटेबिल ऑयल, कॉन्टीनेन्टल सॉस और बेसन प्रत्येक का एक-एक नमूना लिया गया। मैसर्स नदीम किराना स्टोर भऊआ बाजार से मस्टर्ड ऑयल एवं बेसन का एक-एक नमूना लिया।
इसे भी पढ़ें-बरेली की एसपी साउथ को राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत ने किया सम्मानित...जानिए क्यों
फरीदपुर में छापामार टीम ने 42 किलो खोया नष्ट कराया
छापामार टीम ने मैसर्स हरपाल खोया विक्रेता खोवा मंडी फरीदपुर से खोया का नमूना लिया और 42 किलो खोया, जिसकी अनुमानित लागत 15120 रुपये होगी जब्त कर नष्ट कराया गया। मैसर्स जसवन्त महतिया स्टोर बुखारा रोड से वनस्पति एवं साबुदाना, का एक-एक नमूना लिया। मैसर्स श्री प्रियाजी एग्रो ऑयल प्रालि ट्रान्सपोर्ट नगर से रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल (बृजधारा ब्राण्ड) एवं सरसों का तेल (बृजधारा ब्राण्ड) का नमूना लिया गया।
धारूपुर ठाकुर में सुजात स्वीट्स हाउस पर भी छापामारी
आसिफ पुत्र श्री मुश्ताक के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल और मैसर्स सुजात स्वीट्स हाउस धारूपुर ठाकुर से बेसन का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। सभी नमूने संग्रहित कर जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को प्रेषित कर दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-ईवनिंग वॉक पर निकले युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत
होली पर सक्रिय हो जाते है मिलावटखोर
दरसअल होली पर खाने पीने के सामान की बिक्री बढ़ जाती है। इसलिए ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटखोर सक्रिए हो जाते हैं। मिलावटी चीजें खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। मिलावटखोरों पर शिकंजा करने के लिए डीएम के निर्देश पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। बृहस्पतिवार को छापामार अभियान का पहला दिन था।