/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/0fuk0Cuyxhh7xqR1K14p.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। राष्ट्रीय हिन्दू महासभा भारत बरेली टीम ने एसपी साउथ अंशिका वर्मा को भगवा अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी कार्यशैली को देखते हुए दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अमित मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ राजेश सक्सेना पन्नू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पा शर्मा, बरेली मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष प्रीति वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सोनू पटेल आदि रहे।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : भाजपा मंडल अध्यक्ष और पार्षद के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, गोबर पर मचा घमासान
आईपीएस अंशिका वर्मा को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड
बरेली में एसपी साउथ पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा को नई दिल्ली में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICSCCI)द्वारा आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में 'पथ प्रदर्शक महिला प्रतीक (युवा)' सम्मान से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में अंशिका वर्मा ने पुलिसिंग की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंशिका वर्मा के उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित ‘काफी टेबल बुक’का विमोचन किया। यह सम्मान उन्हें ब्रिक्स सीसीआई द्वारा प्रदान किया गया, जो ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और इंडोनिशिया सहित कई देशों का प्रतिनिधित्व करता है।
इसे भी पढ़ें-ईवनिंग वॉक पर निकले युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत
पुलिसिंग में निभा रहीं प्रभावशाली भूमिका
आईपीएस अंशिका वर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान नैतिक पुलिसिंग, सोशल मीडिया जागरुकता और वित्तीय धोखाधड़ी की जांच जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रभावशाली पहल की हैं। उनके प्रयासों से अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने में मदद मिली है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : मनौना धाम के महंत और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर टॉवर पर चढ़ा युवक
2021 बैच की आईपीएस हैं अंशिका वर्मा
2021 बैच की आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की। आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पहली जिम्मेदारी आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में बतौर एसएचओ मिली थी। इसके बाद वह गोरखपुर में एसपी के पद पर रहीं। वहां 10 महीने के कार्यकाल के बाद उन्हें बरेली में एसपी साउथ की जिम्मेदारी दे दी गई।